न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने बुधवार को सामान्य स्नातक योग्यताधारी प्रतियोगिता परीक्षा (CGL) का परिणाम घोषित कर दिया हैं. इस परीक्षा के तहत कुल 2025 पदों पर नियुक्ति की जानी है और अब आयोग ने 2231 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया हैं.
प्रमाणपत्र जांच की प्रक्रिया 16 से 20 दिसंबर तक
आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि प्रमाणपत्रों की जांच 16 से 20 दिसंबर तक आयोग के नामकोम स्थित कार्यालय में होगी. यह जांच दो पालियों में होगी: सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक और फिर दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक. आयोग ने प्रत्येक दिन के लिए क्रमांक वाइज तिथियों का निर्धारण कर दिया है, जिसे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
क्या प्रमाणपत्र जांच का बुलाया जाना अंतिम चयन नहीं है?
आयोग ने स्पष्ट किया कि प्रमाणपत्रों की जांच के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाना अंतिम चयन नहीं हैं. यदि आवश्यक हुआ तो आयोग रिक्तियों के अनुसार और भी अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र जांच के लिए बुला सकता हैं. अतः अभ्यर्थियों को नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखने का अनुरोध किया गया हैं.