बिहारPosted at: अप्रैल 23, 2025 खगड़िया की काजल की भागलपुर के सबौर स्टेशन पर हुई मौत, छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने चलती ट्रेन से दिया था धक्का, पैतृक गांव में शव पहुंचते की मची चीख पुकार
अनिश कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: खगड़िया जिले की रहने वाली 21 साल की काजल कुमारी की भागलपुर के सबौर स्टेशन पर मौत हो गई हैं. बताया जाता है कि काजल अपने माता-पिता के साथ आसाम के कामाख्या मंदिर से पूजा करके गया. कामख्या एक्सप्रेस से अपने गांव लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में सबौर स्टेशन पर अज्ञात बदमाश उसके हैंड बैग को लेकर भाग रहा था. जिसका पीछा करने के दौरान एक बदमाश ने काजल को चलती ट्रेन में प्लेफॉर्म की ओर धकेल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बाद में कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. परिजनों ने स्टेशन मास्टर और रेल पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. परिजनों का कहा कि रेल पुलिस समय पर उसका उपचार करवाता तो शायद उसकी काजल बच जाती. इधर पैतृक गांव परबत्ता के मुजाहिदपुर काजल का शव पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार मच गई है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं.