न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुढ़मू के नाउज में बजरंग बली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय यज्ञ अनुष्ठान को लेकर रविवार 10 बजे कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ उपस्थित होकर महिलाओं को कलश वितरण किया. कलश यात्रा में 501 महिला एवं कन्याओं ने भाग लिया. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर भागवती मड़ई में कलश व्रतियों ने माथा टेका और खुठेर स्थित भूर नदी से जल को उठाया गया. और ढोल, ताशा और भेर के साथ जय श्री राम के नारों के जय घोष से पुरा क्षेत्र राममय हो गया. कलश व्रतियों का यात्रा मंदिर परिसर पहुंचकर कलश यात्रा संपन्न हुआ. मौके पर पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, जिप सदस्य रामजीत गंझू, प्रमुख सत नारायण मुंडा, उप प्रमुख हरदेव साहू, पूर्व जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, मुखिया अनुपा उरांव, रत्न प्रकाश सिंह और भाजपा नेता कमलेश राम शामिल हुए.