झारखंडPosted at: मार्च 11, 2025 जगन्नाथपुर मंदिर के पास दो गाड़ियों की जोरदार टक्कर, अंदर बैठे लोग हुए घायल
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर मंदिर के पास दो गाड़ियों की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें दो लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार एक स्विफ्ट कार खड़ी थी और रॉन्ग साइड से एक निशान गाड़ी आकार स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गाड़ियों में बैठे लोग घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को हटाया. बता दें कि जगन्नाथपुर रोड पर काली मंदिर के पास अंधेरा होने का कारण अक्सर वहां घटना होते रहती है. आधी सड़क पर डिवाइडर नहीं है. जिसके वजह से आए दिन हादसा होते रहता है.