सोनू चौधरी/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार के कटिहार जिले में जश्न के दौरान हुआ हर्ष फायरिंग एक महिला के लिए दर्दनाक हादसे में बदल गया. कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हफलागंज बलूटोला में इ शादी समारोह के दौरान अचानक चली गोली बॉबी देवी नमक महिला को लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप स घायल हो गई.
यह घटना वार्ड नंबर 12 के वार्ड पार्षद राजेश साह की शादी के बाद आयोजित बहुभोज के दौरान हुई. जानकारी के मुताबिक, जब कार्यक्रम में म्यूजिक पर लोग थिरक रहे थे, तभी राजेश साह का भाई गुड्डू शराब के नशे में हथियार लहराते हुए डांस करने लगा. नशे में चूर गुड्डू ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे एक गोली महिला बॉबी देवी की कमर में जा लगी.
बता दें कि, बॉबी देवी भोज खाकर घर लौट रही थी. तभी अचानक चली गोली उनकी कमर में लगी. गोली लगते ही समारोह में अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में घायल महिला क स्थानीय लोगों ने कटिहार सदर अस्पताल पहुंचाया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की सुचना मिलते ही कटिहार मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई हैं.