न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का मामले में ईडी की टीम उन्हें लेकर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पहुंची, जहां फिलहाल मामले की सुनवाई हो रही है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया जा रहा है. बता दें, केजरीवाल की ईडी रिमांड आज खत्म हो रही है. कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान केजरीवाल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "यह एक राजनीतिक साजिश है. जनता इसका जवाब देगी.
कोर्ट में केजरीवाल आज कौन सा बड़ा खुलासा करेंगे...?
बता दें, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि 28 मार्च यानी आज अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में खुलासा करेंगे कि आखिर क्या है शराब घोटाला और उससे जुड़े पैसे कहां हैं. ईडी ने बीते 2 साल में इस तथाकथित शराब घोटाले पर ढाई सौ से ज्यादा रेड मारी है. लेकिन उससे जुड़ा एक भी पैसा बरामद नहीं हुआ है. ईडी ने मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन के साथ-साथ हमारे यहां भी रेड मारी, लेकिन पैसा नहीं मिला. उन्होंने बताया कि केजरीवाल 28 मार्च को कोर्ट में बताएंगे कि इस शराब घोटाले का पैसा कहां है, उसका खुलासा करेंगे और उसका सबूत भी देंगे.
आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने लगातार 9 बार मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किए थे. लेकिन केजरीवाल ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. इसपर ईडी के अधिकारी 10वां समन देने के लिए 21 मार्च की शाम को सीएम केजरीवाल के घर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने उन्हें 10वां समन दिया. और करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद भी अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और जरूरत पड़ने पर जेल से सरकार चलाएंगे.
Arvind Kejriwal की बढ़ी रिमांड
शराब घोटाले मामले में दिल्ली के CM Arvind Kejriwal को दिल्ली High Court से नहीं मिली राहत. बता दें की कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ED को जवाब दाखिल करने के लिए 1 अप्रैल तक का समय दिया है.