बिहारPosted at: अप्रैल 29, 2025 खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: भागलपुर में तैयारियां जोरों पर, पहली बार राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी करेंगे मुकाबला
शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर भागलपुर में तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. शहर के सैंडिश कंपाउंड मैदान में विशाल जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण जिला प्रशासन की देखरेख में तेजी से कराया जा रहा है. आपको बता दें कि, इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत भागलपुर में तीरंदाजी और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. बैडमिंटन के मुकाबले शहर के इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे. आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग लेंगे जो भागलपुर के लिए एक ऐतिहासिक मौका है. भागलपुर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के इतने बड़े खेल आयोजन से न केवल खिलाड़ियों को मंच मिलेगा बल्कि शहर की पहचान भी राष्ट्रीय पटल पर और मजबूत होगी.