संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: आज शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति की ओर से "देश के पुष्प" शहीद खुदीराम बोस जयंती चांडिल गोलचक्कर खुदीराम बोस चौक पर मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत स्मारक समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने माल्यार्पण कर किया. फिर स्मारक समिति के सचिव आशुदेव महतो,के साथ-साथ सभी सदस्यों ने पुष्प अर्पण किया. समिति के सचिव ने कहा शहिद खुदीराम बोस की जन्म जयंती विगत 6 से 7 साल पहले से चांडिल गोलचक्कर स्थित खुदीराम चौक में मर्यादा पूर्वक मनाते आ रहे हैं.
4 साल पहले खुदीराम बोस के शहादत दिवस 11 अगस्त 2019 को खुदीराम बोस चौक पर स्मारक समिति की ओर से प्रशासन व अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेकर मूर्ति स्थापना व उद्घाटन किया गया था. उसी दिन प्रशासन द्वारा उनके शहादत दिवस के दिन ही मूर्ति को उखाड़ कर जप्त कर लिया गया. खुदीराम बोस को अपमान किया गया, इस पर खुदीराम स्मारक समिति कड़ी निंदा करती है.
4 वर्ष बीत गए फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. तथा मांग करती है की पुन: उसी स्थान पर खुदीराम बोस का मूर्ति स्थापित किया जाए. सरकार इस पर कोई कार्रवाई अगर नहीं करती है तो मजबूरन खुदीराम बोस स्मारक समिति आंदोलन करने में बाध्य होगी. मौक़े पर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, सचिव- आशुदेव महतो, विशेश्वर महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, हाराधन महतो, नील रतन खा, राजा प्रमाणिक, उदय तंतुवाई आदि उपस्थित थे.