राज हल्दार/न्यूज11 भारत
खूँटी/डेस्क: खूँटी जिले की सुप्रिया कुमारी ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. सुप्रिया का चयन झारखंड की बालिका सब जूनियर कबड्डी टीम में हुआ है, जो 34वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह प्रतियोगिता बिहार के गया में 27 से 29 मार्च 2025 तक आयोजित की जा रही है.
कबड्डी एसोसिएशन ऑफ खूँटी के पदाधिकारी विनय कुमार कश्यप ने बताया कि झारखंड सब जूनियर टीम का चयन 22 और 23 मार्च को धनबाद के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित राज्य स्तरीय बालक-बालिका सब जूनियर चैंपियनशिप में किया गया था. जिसमें सुप्रिया ने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का दिल जीता और टीम में अपनी जगह पक्की की.
इस उपलब्धि पर कबड्डी एसोसिएशन ऑफ खूँटी की सचिव सह कोच आशा कुमारी ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सुप्रिया की मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि उन्होंने झारखंड टीम में स्थान पाया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि सुप्रिया नेशनल चैंपियनशिप में भी बेहतर प्रदर्शन कर राज्य और जिले का नाम रोशन करेंगी.
खूंटी के कबड्डी एसोसिएशन ऑफ खूँटी पदाधिकारी व खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने सुप्रिया की इस उपलब्धि पर बधाई दी है. सभी को उम्मीद है कि वह नेशनल चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन करेंगी.