न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: किसी को शराब की, तो किसी को सिगरेट का एडिक्शन होता है. दुनिया में करोड़ों लोगों को किसी न किसी तरह की लत जरूर होती है. ऐसी ही लत में पॉर्न देखना भी शामिल है. पिछले कुछ वर्षों में पॉर्न देखने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. वहीं, इंटरनेट पर पॉर्न साइट्स की भरमार है. भारत में भी पॉर्नग्रैफिक कंटेन्ट देखने वालों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है. आइए जानते हैं भारत में कितने लोग पॉर्न देखते हैं और इसमें कौन सी एज ग्रुप के लोग ज्यादा हैं.
लॉकडाउन के बाद से पॉर्न की बूम
ये बात परेशान करने के साथ चौंकाने वाली भी है कि पॉर्न कटेंट को सबसे ज्यादा देखने वालों में भारतीय लोग तीसरे नंबर पर हैं. पॉर्न की जबरदस्त लत के वजह से विदेशी कंपनियां भारत में ऐसे कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा परोस रही हैं. इनमें अमेरिकी एडल्ट वेबसाइट्स अव्वल है. भारत में कोरोना लॉकडाउन के बाद से पॉर्न देखने वालों की संख्या बूम कर रही है. वो भी ऐसे वक्त जब भारत सरकार ने कई पॉर्न वेबसाईट को बैन कर रखा है.
महिलाओं में भी पॉर्न का क्रेज
एज ग्रुप और जेंडर की बात करें तो इंडिया में करीब 30 प्रतिशत महिलायें पॉर्न देखना पसंद करती हैं. सबसे अधिक porn content 25 साल से लेकर 34 साल के युवा देखते हैं. वहीं 24% 18 से 24 साल के युवा पॉर्न कन्सूम करते हैं. 35 से 44 साल के लोग भी पीछे नहीं हैं, 17 फीसदी लोग पोर देखते हैं. Porn कन्सूम करने के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है, तो UK दूसरे नंबर पर आता है. 70 प्रतिशत से ज्यादा लोग फोन पर ही पॉर्न देखते हैं. वहीं, 30 प्रतिशत लोग अपने कंप्युटर पर अश्लील फिल्में देखना पसंद करते हैं.