न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- आचार्य चाणक्य का का नीति जितना आज प्रसांगिक है उतना ही सदियों पहले भी था. उनके द्वारा कही बात आज भी लोगों के लिए मार्गदर्शन का काम करती थी. चाहे वो राजनीति हो या किसी और क्षेत्र. विवाह से पहले प्रेम संबंधों को लेकर चाणक्य ने कई महत्वपूर्ण बातें कही है. जिसका पालण अगर आफ नहीं करते हैं तो आपकी शादी टूट सकती है.
चाणक्य ने कहा कि जब आप प्रेम प्रसंग में हों तो शादी से पहले अपनी आय व आर्थिक स्थिति का खुलासा न करें. इससे आपके पार्टनर के मन में नाकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है. जिससे रिश्ता खराब हो सकता है.
उन्होने ये भी कहा कि आंख मूंद कर किसी भी रिश्ते पर भरोसा नहीं करना चाहिए भरोसा करें लेकिन समझदारी के साथ हमेशा से अपना दुख बांटना या अपने परेशानी के बारे में बताना नहीं चाहिए. इससे पार्टनर के उपर भवनात्मक रुप से प्रभाव पड़ता है और रिश्ते में धीरे धीरे दूरी बनने लग जाती है.
चाणक्य ने ये भी कहा कि रिश्ते को अगर मजबूत बनाए रखना है तो रिश्तों में पार्दर्शिता होना बहुत जरूरी है. लेकिन समझदारी व संतुलन भी ज्यादा जरूरी है. क्या आप चाणक्य नीतियों को अपनाकर चलने के लिए तैयार हैं.