न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मई का महिना खत्म होने को है. इसके बाद जून माह की शुरुआत होगी. बता दें कि 1 जून से देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे है. जिसमें LPG सिलेंडर से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के नियम शामिल है. आइए जानते है 1 जून से होने वाले 5 बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से...
LPG सिलेंडर
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव करती है. LPG सिलेंडर के संशोधित दाम 1 जून 2024 को सुबह 6 बजे जारी किए जा सकते है. बता दें कि बीते कुछ समय से 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कई बदलाव देखे जा चुके है. वहीं 14 किलोग्राम के घरेलु गैस सिलेंडर में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. घरेलु गैस सिलेंडर की कीमतों में लोगों को चुनाव खत्म होने से पहले राहत की उम्मीद है.
ATF और CNG-PNG
LPG की तरह ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन (ATF) और CNG-PNG के दाम भी संशोधित करती है. इसी क्रम में 1 जून को इनकी नई कीमतें भी सामने आ सकती है. बता दें कि इससे पहले अप्रैल माह में ATF की कीमतों में कटौती की गई थी.
SBI क्रेडिट कार्ड
SBI क्रेडिट कार्ड के नियम भी 1 जून से बदलने जा रहे है. SBI कार्ड के अनुसार जून से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवार्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे. इसमें SBI कार्ड एलिट, SBI के ऑरम, SBI कार्ड एलिट एडवांटेज, सिम्पलीक्लिक SBI कार्ड, SBI कार्ड पल्स, SBI कार्ड प्राइम और सिम्पलीक्लिक एडवांटेज SBI कार्ड समेत अन्य भी शामिल है.
DRIVING लाइसेंस टेस्ट
बता दें कि 1 जून 2024 से प्राइवेट इंस्टीट्यूट यानि ड्राइविंग स्कूल में ड्राइविंग टेस्ट हो सकेंगे. वहीं अभी तक ये टेस्ट RTO की ओर से जारी सरकारी सेंटरों में ही होते थे. अब प्राइवेट इंस्टिट्यूट में भी लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों का ड्राइविंग टेस्ट होगा साथ ही उन्हें लाइसेंस भी जारी किया जाएगा. वहीं टेस्ट सिर्फ उन्हीं प्राइवेट इंस्टिट्यूट में होगी जिसे RTO की ओर से मान्यता दी जाएगी. वहीं 18 साल से कम उम्र के नबालिग को अगर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाएगा तो उस पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही 25 साल तक संबंधित व्यक्ति का लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा.
Aadhaar Crad अपडेट
यह बदलाव जून की 14 तारीख से लागू की जाएगी. बता दें कि UIDAI ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन को 14 जून तक कर दिया था. इसके साथ ही इसे कई बार बढ़ाया भी गया था. वहीं इसे अब और बढाए जाने की संभावना कम है. आधार कार्ड को फ्री में अब कुछ ही दिन अपडेट किया जा सकेगा. वहीं इसके बाद आधार सेंटर में जा कर अपडेट करवाने पर 50 रुपए प्रति अपडेट चार्ज देने होंगे.