बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: कोपाली ओ0पी प्रभारी सनु कुमार ने हत्या के तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर सरायकेला जेल भेजा. दिनांक 02/12/2024 को कपाली ओ0पी अन्तर्गत हांसाडुंगरी फातिमा मस्जिद के पास अज्ञात व्यक्ति का डेड बॉडी मिला था. मृतक व्यक्ति का पहचान संदीप कुमार टीचर्स कॉलोनी भालुबासा, जमशेदपुर के रुप में पहचान हुई थी. मृतक व्यक्ति मानगो, आजादनगर, कपाली में कोई वर्षों से कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करता था. कपाली ओ0पी प्रभारी सनु कुमार तकनीकी सहायता से शमशाद अंसारी हासाडुंगरी, मो0सारिक डेमडुबी कपाली, एवं समसुद्धीन मोमीन डेमडुबी कपाली को गिरफ्तार किया तथा पुछताछ में तीनों ने हत्या करने का बात स्वीकार किया. तीनों के निशान देही पर मृतक से लुटा हुआ 19600रुपया, मृतक का फोन, मोटरसाइकिल, एक देशी काट्टा जप्त किया. तीनों को चांडिल अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया और सरायकेला जेल भेजा गया. छापामारी दल में सोनु कुमार ओ0पी प्रभारी कपाली, असलम अंसारी, सुमित तिर्की, मो0 वशीर खां पु0अ0नि0 उपस्थित थे.