न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नेपाल के तराई क्षेत्रों में भारी बारिश से कोसी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बिहार के कोसी-सीमांचल जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा हैं. शुक्रवार को ही सुपौल समेत कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया था. रात से ही तटबंधों की निगरानी बढ़ा दी गई थी और शनिवार सुबह कोसी बराज के सभी फाटक खोलने की स्थिति उत्पन्न हो गई.
कोसी बराज के सभी फाटक खोले गए
वीरपुर स्थित कोसी बराज के 19 फाटक शुक्रवार रात 12 बजे ही खोल दिए गए थे. शनिवार सुबह 8:30 बजे तक बराज के सभी 56 फाटक खोल दिए गए. 4 लाख क्यूसेक से अधिक पानी का डिस्चार्ज हो चुका है और दोपहर तक यह डिस्चार्ज 7 लाख क्यूसेक तक पहुंचने की संभावना जताई गई हैं. इस स्थिति को देखते हुए सुपौल में हाई अलर्ट जारी किया गया हैं.
तटबंध के अंदर के स्कूल बंद करने का आदेश
कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सुपौल के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने तटबंध के अंदर स्थित सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया हैं. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि वह सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. माइकिंग के जरिए लोगों को सचेत किया जा रहा है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.
बिहार में बढ़ा बाढ़ का खतरा
नेपाल में हो रही लगातार बारिश से बिहार के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया हैं. जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने शुक्रवार की शाम को ही कोसी-सीमांचल के जिलों व भागलपुर के डीएम को अलर्ट जारी कर निर्देश दिए थे. शुक्रवार रात से ही तटबंधों की कड़ी निगरानी की जा रही है, और अब हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही हैं.
लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील
प्रशासन द्वारा तटबंध के अंदर बसे लोगों से लगातार सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही हैं. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है और स्थिति की निगरानी के लिए चौबीसों घंटे सतर्कता बरती जा रही हैं.