Thursday, Jan 9 2025 | Time 10:30 Hrs(IST)
  • बरवाडीह मुखिया ने 150 असहाय लोगों के बीच किया कंबल वितरण
  • Jharkhand Weather Update: अगले दो दिनों में और गिरेगा पारा, रांची समेत कई जिलों में छाएगा घना कोहरा
  • रांची: हरमू रोड के सहजानंद चौक के पास सड़क दुर्घटना, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
  • रांची: हरमू रोड के सहजानंद चौक के पास सड़क दुर्घटना, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
झारखंड


पलामू तक पहुंची कोयलांचल की गैंगवार की आग, पांडेय गिरोह के 2 अपराधियों की हुई हत्या, घर में घुसकर की अंधाधुन फायरिंग

पलामू तक पहुंची कोयलांचल की गैंगवार की आग, पांडेय गिरोह के 2 अपराधियों की हुई हत्या, घर में घुसकर की अंधाधुन फायरिंग
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड के पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में कुख्यात पांडे गिरोह के दो अप्रधियोंन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वहीं दो लोग घायल हुए है, घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. दोनों अपराधियों की पहचान भरत पांडेय और दीपक सव के रूप में हुई है. यह दोनों कुख्यात पांडे  गिरोह के सदस्य थे. घटना की जानकारी मिलते ही पलामू पुलिस SP रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और मामले को लेकर जांच शुरू कर दी. 

 

कोयलांचल की गैंगवार की आग पलामू तक पहुंची

दरअसल, दीपक साव और भरत पांडेय कोयलांचल के कुख्यात पांडे गिरोह से अलग हो चुके थे. ऐसे में पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस दौरान भारत पांडेय का ममेरा भाई और चचेरा भाई अंशु सिंह गंभीर रूप से  घायल हो गया है. दोनों घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से 25 से भी ज्यादा खोखा बरामद किए है. ऐसे में घटनास्थल का जायजा SP रीष्मा रमेशन ने किया. वहीं SDPO मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में घटनास्थल पर कैंप कर रही है. 

 

घर में घुसकर की अंधाधुन फायरिंग

इस मामले में पुलिस ने बताया कि करीब दर्जन में अपराधियों ने घर का ताला तोड़ा और घुस गए. इसके बाद अपराधियों ने दीपक और भरत को टारगेट करते हुए उन पर अंधाधुन गोलियां बरसा दी. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर महावीर सिंह और अंशु सिंह घर से निकल गए. अपराधियों ने महावीर के हाथ पर और अंशु के पैर पर गोली मार दी. घायल महावीर सिंह ने बताया कि भरत के मौसे के घर में जन्मदिन मनाया जा रहा था . इस कारण से ही सब मौके पर उपस्थित हुए थे. दोनों 31 दिसंबर से पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा में रह रहे थे. इस मामले में पुलिस सभी बिंदु पर अनुसंधान कर रही है. पुलिस ने बताया कि दोनों ही मृतकों का आपराधिक इतिहास रहा है. वह दोनों पांडे गिरोह से जुड़े हुए थे. इसके बाद दोनों ने पांडे गिरोह छोड़कर एक अलग गिरोह खड़ा किया था. फिलहाल पुलिस घटनास्थल में मौजूद अपराधियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. 

 

चाचा अशोक पांडेय की हत्या के बाद भरत में खड़ा किया अपना गिरोह

आपको बता दे कि साल 2021 के जनवरी महिने मे भरत पांडेय के चाचा अशोक पांडेय की हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या रामगढ़ में हुई थी. इस हत्या का आरोप अमित बक्षी के ऊपर आया. वह पांडेय गिरोह से जुदा हुए था. इसके बाद अमित बक्षी की हत्या भरत मंडल ने कर दी थी. इसके बाद अमन श्रीवास्तव और अमन साव गिरोह से भरत की नजदीकी बढ़ने लगी. इसके बाद भरत ने अमन अमन साव गिरोह के सदस्य दीपक उर्फ ढुला को अपने साथ अपने गिरोह में शामिल कर लिया. आपको बता दे कि अकेले भरत पांडे पर रामगढ़ थाने में 10 अपराधिक मामले दर्ज है. अमित बक्षी को मौत के घाट उतारने के बाद, भरत जेल भी गया था. वह जेल के अंदर से ही अपना गिरोह चला रहा था. वह साल 2024 के जुलाई महीने में जेल से बाहर आया था.पुलिस ने बताया कि भरत और दीपक पर हजारीबाग, रामगढ़ रांची इलाके में कई गंभीर आरोप लगे है और FIR भी दर्ज है. दीपक कभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगा था. 

 


 
अधिक खबरें
रांची: हरमू रोड के सहजानंद चौक के पास सड़क दुर्घटना, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:29 AM

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रांची सहजानंद चौक के पास अनियंत्रित ऑटो पेड़ में टकराने की वजह से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भेजा गया. दो की स्थिति नाजुक हैं.

BJP प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने मेडिका अस्पताल में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री कड़ियां मुंडा से की मुलाकात
जनवरी 08, 2025 | 08 Jan 2025 | 9:43 PM

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने बुधवार 08 जनवरी को रांची के मेडिका अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण इलाजरत लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा से मुलाकात की और उनकी स्वस्थ्य के बारे में जानकारी ली.

होटल के कमरे से मिला युवक का शव, सिमडेगा का था रहने वाला
जनवरी 08, 2025 | 08 Jan 2025 | 8:36 PM

रांची के एक होटल के कमरे से युवक का शव मिला है. कमरे में ही फंदे से झूलता मिला शव. बता दें कि, रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित होराज रेसीडेंसी के कमरा नंबर 303 में शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच में जुड़ गई है. मृतक सिमडेगा का रहनेवाला बताया जा रहा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

UP के मंत्री Ramkesh Nishad ने रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को दिया महाकुंभ में आने का आमंत्रण
जनवरी 08, 2025 | 08 Jan 2025 | 7:56 PM

उत्तर प्रदेश के जनशक्ति मंत्री Ramkesh Nishad ने आज नई दिल्ली आवास पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को तीर्थराज प्रयाग में आयोजित महाकुंभ में आने का स्नेहिल आमंत्रण दिया. संजय सेठ ने इस आमंत्रण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार जताया है.

BJP नेता कड़िया मुंडा की तबीयत में सुधार, एक सप्ताह के अंदर हो सकते हैं डिस्चार्ज
जनवरी 08, 2025 | 08 Jan 2025 | 7:02 AM

लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद रांची के मेडिकल अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. बता दें कि तीन दिन पहले कड़िया मुंडा की तबीयत खराब हुई थी. खूंटी के सिविल सर्जन ने उनके घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की थी. स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें मंगलवार को रांची रेफर कर दिया गया था.