न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केरल के इडुक्की जिले के मुंडक्कयम में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब KSRTC(केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट) की एक बस 30 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में 34 यात्री और तीन कर्मचारी सवार थे, जो मवेलिक्कारा इलाके के निवासी थे. यह दिल दहला देने वाला हादसा सोमवार सुबह करीब 6:15 बजे हुआ. जानकारी के अनुसार, बस तंजावुर (तमिलनाडु) से मवेलिक्कारा लौट रही थी, तभी एक मोड़ पर बस का नियंत्रण खो गया और वह गहरी खाई में गिर गई. हादसा पुल्लुपारा इलाके में हुआ, जो एक पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन को और चुनौतीपूर्ण बना दिया.
पुलिस ने बताया कि हादसे में एक महिला सहित चार लोगों की जान चली गई. मृतकों के शवों को मुंडक्कयम के एक प्राइवेट अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जायेगा. वहीं कई घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई हैं. हादसे के तुरंत बाद पुलिस और अग्निशमन दल के कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया. रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी मशक्कत के बाद घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया और हादसे के शिकार अन्य लोगों को मलबे से बाहर निकला गया. केरल पुलिस ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं. '