क्राइमPosted at: जून 09, 2024 लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 लाख रुपए की अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लातेहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद किया गया है. बरामद अफीम की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी जा रही है. गिरफ्तार तस्कर राम कुमार उरांव चतरा जिले के लावालौंग का निवासी है. बताया जा रहा है कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चतरा से अफीम लेकर लातेहार के चंदवा की ओर आ रहे तस्कर को धर दबोचा है.
पुलिस ने अफीम तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलना शुरू किया था. इस दौरान चंदवा बाजार में एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई और उसके बैग की तलाशी लेने पर 6 पैकेट अफीम बरामद किया. इसका कुल वजन 5 किलो 567 ग्राम पाया गया. डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि अफीम तस्कर से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को कई अहम जानकारी उपलब्ध कराई. उसने स्वीकार किया कि वह राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अफीम की तस्करी करता था.