न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या अपने कभी सुना है कि कोई अपना बर्थडे मनाने के लिए करोड़ों रूपए अजनबियों में बांट देता हैं? जी हां, ये हकीकत हैं. टेक्सास के एक मशहूर वकील थॉमस जे. हेनरी ने अपने जन्मदिन को एक अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट करने का फैसला किया हैं. वो भी 8.3 करोड़ रूपए से ज्यादा की प्राइज मनी के साथ. हेनरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'TJH Million Dollar Giveaway' का ऐलान कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया हैं. उनका कहना है कि वह लैविश पार्टियों और शोरगुल से दूर हटकर समाज को कुछ लौटना चाहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने 1 मिलियन डॉलर (करीब साढ़े 8 करोड़ रूपए) का गिवअवे शुरू किया है, जो खासतौर पर टेक्सास के लोगों के लिए हैं. यह गिवअवे 7 अप्रैल से शुरू हो चुका हैं. हेनरी ने बताया कि हर हफ्ते पांच लकी विनर्स को 5000 हजार डॉलर (लगभग 4.33 लाख रूपए) दिए जाएंगे यानी कुल मिलाकर हर हफ्ते 25,000 डॉलर रूपए (लगभग 22 लाख रूपए) बांटे जाएंगे.
5 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाने वाले थॉमस हेनरी ने कहा, "इस बार मैं सेल्फ सेंटर्ड पार्टी नहीं बल्कि पब्लिक गिवबैक कर रहा हूं. यह मेरे उन फॉलोअर्स और क्लाइंट्स के लिए "थैंक यू" है, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया हैं. अब मेरी बारी है उन्हें कुछ लौटाने की."