न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 2024 का साल अब खत्म ही होने वाला है और लोग नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. नए साल की पार्टी और जश्न का हिस्सा बनने के लिए शराब का सेवन करना आम है लेकिन क्या आप जानते है कि भारत में शराब के सेवन और बिक्री के नियम राज्य विशेष होते है? राज्य में शराब के सेवन के लिए अलग-अलग कानून है और यह जानकारी आपके नए साल के जश्न को और भी रोमांचक बना सकती हैं. आइए जानते है कि कहां नए साल पर लोग शराब का सेवन कर पाएंगे या नहीं?
गोवा
अगर आपका प्लान गोवा का है तो ध्यान रखें कि गोवा में सार्वजनिक स्थानों और पर्यटक स्थलों पर शराब पीने पर प्रतिबंध हैं. अगर आप इस नियम का उल्लंघन करते है तो आपको 2000 रूपए का जुर्माना भी भरना पड़ सकता हैं. तो गोवा के खूबसूरत बीचों पर मस्ती करने के दौरान इस नियम का ध्यान जरुर रखें.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में बार और पब के समय को बढ़ाया गया हैं. अब पब और बार रात 12 बजे तक खुले रह सकते है यानी पार्टी करने वालों को अब एक घंटे का एक्स्ट्रा समय मिलेगा. वहीं शराब की दुकानें शाम 10 बजे तक खुली रहेंगी.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना माना हैं. बार और पब में प्रति व्यक्ति सिर्फ 4 पैग तक शराब पीने की अनुमति हैं. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर नशे में पाए जाने पर जुर्माना और जेल की सजा हो सकती हैं. खास दिनों जैसे महात्मा गांधी जयंती और स्वतंत्रता दिवस पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहता हैं.
उत्तराखंड
उत्तराखंड में सार्वजनिक या धार्मिक स्थलों के पास शराब पीने अपराध माना जाता हैं. ऐसे स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़े गए तो आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती हैं. शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती हैं.
दिल्ली और राजस्थान
दिल्ली में शराब खरीदने के लिए न्यूनतम उम्र 25 साल है और बार और पब आमतौर पर रात 1 बजे तक खुले रहते हैं. सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर जुर्माना लगाया जाता हैं. वहीं राजथान में शराब पीने के लिए व्यक्ति को 21 वर्ष का होना चाहिए. बार और पब रात 11 बजे तक खुले रहते हैं. त्योहारों और चुनावों के दौरान शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहता हैं.
गुजरात और बिहार
गुजरात एक ड्राई स्टेट है, जहां शराब का सेवन और बिक्री पूरी तरह से पप्रतिबंधित हैं. केवल विशेष अनुमति प्राप्त लोग चिकित्सा कारणों से शराब खरीद सकते हैं. वहीं बिहार में भी शराबबंदी लागू है और शराब की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध हैं. नियम तोड़ने पर कठोर सजा और भारी जुर्माना हो सकता हैं.
पंजाब और केरल
पंजाब में शराब की बिक्री और सेवन पर कम सख्ती हैं. बार और पब रात 1 बजे तक खुले रहते हैं. वहीं केरल में शराब की खपत पर सख्त नियंत्रण है और केवल 5 स्टार होटलों में ही बार और पब होते हैं. शराब खरीदने के लिए न्यूनतम उम्र 23 वर्ष हैं.
नए साल के जश्न को लेकर अब आपके पास सही जानकारी है तो आप जहां भी पार्टी करें इन नियमों का पालान करना न भूलें.