न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया हैं. सम्भल के नखासा थाना क्षेत्र के गांव मन्नीखेड़ा में एक नवजात बच्ची को मिट्टी के ढेर में दबा कर छोड़ दिया गया. रविवार को कुछ बच्चों ने खेलते समय मिट्टी के ढेर से रोने की आवाज सुनी, जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया. बच्चों का शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को मिट्टी से बाहर निकाला.स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और नवजात को जिला अस्पताल सम्भल ले जाया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उसे स्वस्थ पाया. डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची की आंख और नाक में मिट्टी थी, जिसे साफ कर दिया गया है, और उसकी हालत अब स्थिर हैं.
पुलिस मां की तलाश में जुटी
इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है ताकि बच्ची को छोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान की जा सके. लोगों का मानना है कि शायद किसी ने सामाजिक दबाव या बदनामी के डर से इस नवजात को छोड़ दिया होगा.
डॉक्टरों ने दी राहत की खबर
अस्पताल में बच्ची का इलाज कर रहीं चिकित्सक डॉ. दीपशिखा ने बताया कि बच्ची की हालत ठीक है और उसे आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. फिलहाल, बच्ची को अस्पताल में ही रखा गया है और पुलिस बच्ची के माता-पिता की तलाश कर रही हैं.
गांव में आक्रोश और दुख
गांव के लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और दुख हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे निर्दयी कृत्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस प्रकार का घिनौना कदम न उठाए.