झारखंडPosted at: जनवरी 22, 2025 रांची के सिरमटोली चौक को स्थानीय आदिवासियों ने किया जाम, फ्लाईओवर निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के कारण लोगों के बीच आक्रोश
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के सिरमटोली चौक को स्थानीय आदिवासी लोगों ने जाम किया है. फ्लाईओवर के लिए सरना स्थल की जमीन के अधिग्रहण के मामले में सड़क जाम किया गया है. ऐसे में इस बारे में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई. आपको बता दे कि पूर्व में 10 फीट जमीन का फ्लाईओवर के लिए अधिग्रहण चुका है. इसके बाद भी अतिरिक्त जमीन के अधिग्रहण किए जाने की बात को लेकर स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश है. अंत में बाद ADM लॉ एन ऑर्डर के आश्वासन के बाद सरना समाज के द्वारा जाम हटा लिया गया. इसके बाद से आवागमन शुरू हो चुका है.