झारखंडPosted at: जनवरी 22, 2025 झारखंड हाईकोर्ट ने नगर निगम से पूछा सवाल, कैसे दिया गया एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर को लीगल कंसोल?
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाईकोर्ट ने नगर निगम से सवाल पुछा है. कोर्ट ने पुछा कि कैसे एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर लीगल कंसोल दे दिया गया. कोर्ट का कहना है कि लीगल कंसोल डिप्टी कमिश्नर के पास होता है. आपको बता दे कि म्युनिसिपल कमिश्नर ने AMC को लीगल कंसोल दिया था. डिप्टी कमिश्नर नक्शे का काम नहीं कर रहे थे. ऐसे में मीटिंग के बाद MC संदीप सिंह ने AMC को आधी जिम्मेदारी दी गई थी. इस फैसले के खिलाफ गोपाल प्रसाद साहू ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.