न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में लोकसभा चुनाव के सपन्न होने के बाद आज यानी 4 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे. इसके लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई है. नतीजे के रूझानों में कई नेताओं के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं मतगणना को लेकर आज पूरे देश में ड्राई डे घोषित किया गया है. इस कराण आज देशभर में कहीं भी शराब की बिक्री नहीं होगी. 3 जून की रात 12 बजे शराब की बिक्री पर लगा यह प्रतिबंधन आज 4 जून यानी आज रात 12 बजे तक रहेगा. इस समय के अंतराल देश में किसी भी हिस्से में शराब खरीदने और बिक्री करने में पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.
पुलिस केस, जुर्माना और गिरफ्तारी का प्रावधान
ड्राई डे के दिन यानी कि आज क्लब, सरकारी शराब दुकानें और बार जहां भी शराब की खरीब-बिक्री होती है वह सभी बंद है. इस वजह से आप न तो कोई होटल, रेस्टोरेंट या बार से स्पिरिट युक्त, अल्कोहॉल या मादक लिकर वाले पदार्थ खरीद सकते हैं. और न ही बेच सकते है. अगर ऐसा करते हुए कोई पकड़े जाते हैं तो संबंधित दुकान के मालिक या व्यक्ति पर पुलिस केस हो सकती है उनकी गिरफ्तारी और जुर्माने तक का भी प्रावधान हैं
मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे से सभी मतगणना केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है मतगणना तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था में की जा रही है. वहीं सभी जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर नाकों और अलग-अलग सभी क्षेत्रों में गहन जांच अभियान चलाई जा रही है. सभी सेंटर और आने जाने वाले लोगों पर पुलिस और फोर्स मुस्तैदी से नजर रख रही हैं.