न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः भगवान श्री कृष्ण को इस देश में काफी श्रद्धा से पूजा जाता है. उनकी पूजा करने का बेहद खास महत्व है. अपरंपार महिमा वाले श्री कृष्ण भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं. उनकी पूजा की विधि भी बिल्कुल सरल है. इसके लिए आपको रोजाना सुबह स्नान कर भगवान श्रीकृष्ण (Lord Krishna) की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. इसके बाद आपको कान्हा जी को प्रिय माखन, मिश्री, शहद समेत आदि चीजों का भोग लगाना चाहिए. धार्मिक मान्यता के अनुसार सच्चे मन से श्रीकृष्ण की उपासना करने से प्रभु की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही जातक को मृत्यु लोक में सभी प्रकार के सांसारिक सुख प्राप्त होते हैं. भगवान श्रीकृष्ण के लिए कुछ चीजें बहुत प्रिय हैं, जिनको घर में रखने से सुख-समृद्धि और धन में वृद्धि होती है.
आइए जानते हैं कि कौन सी चीजें श्री कृष्ण को प्रिय होता हैं.
1. बांसुरी
श्री कृष्ण को उनकी बांसुरी काफी प्रिय थी. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में बांसुरी रखने से सुख-समृद्धि का प्रवाह होगा. भगवान की पूजा के दौरान उन्हें बांसुरी का जरूर अर्पण करें. ऐसा करने से भगवान श्रीकृष्ण काफी प्रसन्न होते हैं.
2. गाय
भगवान श्रीकृष्ण को गाय काफी प्रिय है. सनातन धर्म में गाय का दान करना बेहद नेक का काम माना जाता है. श्रीकृष्ण के साथ गायों को हमेशा साथ देखा जाता रहा है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में गाय रखने से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है. समृद्धि की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है और धन लाभ के योग बनाता है.
3. मोरपंख
मोरपंख के बिना भगवान श्रीकृष्ण का श्रृंगार अधूरा होता है. विद्वानों के मुताबिक, भगवान श्रीकृष्ण की कुंडली में कालसर्प दोष था. मान्यताओं के अनुसार मोरपंख धारण करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है. इसलिए श्रीकृष्ण मोरपंख धारण करते थे. मोरपंख को घर में रखना काफी शुभ माना जाता है.
4. माखन-मिश्री
भगवान श्रीकृष्ण को माखन मिश्री बेहद पसंद है. पूजा के दौरान उन्हें माखन मिश्री का भोग जरूर लगाना चाहिए. इससे प्रभु प्रसन्न होते हैं और उनकी असीम कृपा भक्तों पर बनी रहती है. बता दें कि मिश्री मिठास का प्रतीक है. माखन मिश्री जीवन में प्रेम और प्यार का संदेश देता है.
5. कमल
कीचड़ में उगने वाले कमल के फूल का प्रयोग पूजा-पाठ में होता है. पवित्रता का प्रतीक माने जाने वाला कमल का फूल भी श्री कृष्ण का प्रिय है. इंसान का मन मोहने वाली इसकी महक ऊर्जा का संचार करती है.