न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार की वापसी हुई है. अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिलता रहेगा. जैसे कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी (Subsidy) मिलती रहेगी. बता दें, दिल्ली में सामान्य ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) 803 रुपये में मिल रहा है. जबकि उज्जवला लाभार्थियों (Ujjwala Beneficiaries) को 300 रुपये की छूट के बाद 503 रुपये में सिलडेंर मिल रहा है.
9 महीने तक क्यों मिलेगी Subsidy
बता दें कि केंद्र सरकार (Central Government) की कैबिनेट ने मार्च महीने में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के उपभोक्ताओं को 300 रुपये की लक्षित सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी दी थी. जिसके वजह से 31 मार्च 2025 तक इस योजना के लाभार्थियों को यह सब्सिडी दी जाएगी. इसलिए अगले 9 महीने तक लाभार्थियों को 300 रुपये की छूट का लाभ मिलेगा.
योजना की डिटेल
बता दें कि 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एक साल में 12 रिफिल (12 refills) दिए जाते हैं. इस योजना के तहत 14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है. 1 मार्च, 2024 तक 10.27 करोड़ से अधिक पीएमयूवाई ((PMUY)) लाभार्थी हैं.