न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शहर के एक निजी स्कूल में छठी कक्षा के छात्र की पिटाई के मामले में शिक्षक पर मामला दर्ज किया गया हैं. आरोप है कि पिटाई से छात्र का दांत टूट गया. घटना बेंगलुरु के जयनगर फोर्थ ब्लॉक स्थित होली क्राइस्ट इंग्लिश स्कूल में गुरुवार को हुई. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, वाटर प्ले सेशन के दौरान छात्र और उसके सहपाठी एक-दूसरे पर पानी छिड़क रहे थे. इसी दौरान पानी उनकी हिंदी टीचर अजमत पर भी गिर गया, जिससे नाराज होकर उन्होंने छात्र को लकड़ी की छड़ी से मार दिया, जिससे छात्र के दांत टूट गया.
टीचर पर केस दर्ज, गिरफ्तारी फिलहाल नहीं
छात्र के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिक्षक पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और भारतीय दंड संहिता की कई धाराएं शामिल हैं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इन धाराओं में सात साल से कम की सजा का प्रावधान है, इसलिए इस समय टीचर की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी.
स्कूल में पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
पीड़ित छात्र के पिता ने कहा कि यह स्कूल में उनके परिवार से जुड़ी पहली घटना नहीं हैं. पिछले वर्ष उनकी बेटी को भी इसी स्कूल के एक अन्य शिक्षक ने मारा था, जिससे उसका हाथ सूज गया था. उस समय स्कूल प्रबंधन ने माफी मांगकर मामला शांत कर दिया था लेकिन इस बार परिवार ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया हैं.
स्कूल का पक्ष
इस मामले में स्कूल की प्रशासनिक प्रमुख अर्पिता वीएल ने छात्र के पिता के आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि छात्र को चोट तब लगी जब वह शिक्षक की डांट से बचने के लिए भागा और मेज से टकरा गया. उनके अनुसार, टीचर ने उसे चेतावनी देने के लिए स्केल उठाया था लेकिन उन्होंने उसे मारा नहीं. पुलिस ने मामले की जांच के लिए लकड़ी के छड़ी को जब्त कर लिया है, जिसे कथित तौर पर टीचर द्वारा इस्तेमाल किया गया बताया गया था.