न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नीम करोली बाबा, 20वीं सदी के एक महान संत, अपनी दिव्य शक्तियों और अद्वितीय ज्ञान के कारण आज भी लाखों लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. उन्हें हनुमान जी का अवतार माना जाता है, और उनके बताए गए मार्ग पर चलने वाले लोग आज भी सफलता, शांति और समृद्धि की राह पर अग्रसर हैं. बाबा का जीवन और उनके उपदेश अनगिनत लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं. उन्होंने जीवन को सरल और संतुलित बनाने के कुछ अद्भुत उपाय दिए थे, जो अगर किसी व्यक्ति अपने जीवन में उतार ले, तो उसकी जिंदगी में खुशियों और संपन्नता का कोई ठिकाना नहीं होगा.
नीम करोली बाबा के अनुसार, जीवन में तीन चीजों का त्याग कर देने से सफलता, समृद्धि और शांति अपने आप आपके पास आ जाएगी. आइए जानते हैं, वो कौन सी तीन बातें हैं जिन्हें त्याग कर आप अपने जीवन को एक नई दिशा दे सकते हैं:
अहंकार का त्याग
बाबा कहते थे, "जो भी उपलब्धियाँ हम पाते हैं, वे किसी व्यक्तिगत प्रयास से नहीं, बल्कि भगवान की कृपा से होती हैं." अहंकार इंसान की आत्मा को प्रदूषित कर देता है. भले ही इंसान कितनी भी ऊंचाई पर क्यों न पहुंच जाए, उसे कभी भी अपने अनुभव, ज्ञान या सफलता का घमंड नहीं करना चाहिए. अगर आप अहंकार से दूर रहते हैं, तो आपकी आंतरिक शांति और दिव्यता बनी रहती है, और भगवान की कृपा आपके साथ हमेशा बनी रहती है.
सांसारिक मोह से मुक्ति
"सांसारिक मोह एक ऐसा जाल है जो इंसान को कभी भी अपनी आत्मा की ओर नहीं बढ़ने देता." बाबा का कहना था कि सांसारिक भोग-विलास, धन-दौलत और सुख-सुविधाओं के पीछे दौड़ते हुए लोग जीवन के असली उद्देश्य को भूल जाते हैं. उन्हें ईश्वर, धर्म और आस्था की ओर अपनी नज़रें नहीं जा पातीं. नीम करोली बाबा के अनुसार, अगर इंसान सांसारिक मोह को त्यागकर अपने मन, वचन और क्रिया से भगवान को स्मरण करता है, तो उसकी आत्मा को सच्ची शांति मिलती है और वह हर दिशा में समृद्ध होता है.
अपमान और क्रोध से परे रहना
बाबा के अनुसार, "क्रोध और अपमान केवल आत्मा की शांति को भंग करते हैं." जो व्यक्ति अपमान या क्रोध के भाव मन में रखता है, वह कभी भी सच्ची सफलता की सीढ़ियाँ नहीं चढ़ पाता. ऐसे व्यक्ति हमेशा अपने भीतर ही संघर्ष करते रहते हैं. नीम करोली बाबा कहते थे कि हमें हमेशा दूसरों के प्रति दया, करुणा और चिंता का भाव रखना चाहिए. किसी की मदद करना, चाहे वह अपार धन से हो या छोटे-छोटे अच्छे कार्यों से, वह जीवन में एक अनमोल संतुष्टि और सफलता का अहसास कराता है.
नीम करोली बाबा के इन सरल लेकिन गहरे उपदेशों को अपनाकर हम अपने जीवन में समृद्धि, शांति और स्थिरता ला सकते हैं. बाबा के अनुसार, जब हम अहंकार, मोह और क्रोध से परे रहते हुए केवल अच्छे कर्म करते हैं, तो भगवान की कृपा हमारे जीवन में बहेती है, और हमें हर कदम पर सफलता और खुशियाँ मिलती हैं. आज भी, उनके अनुयायी इन उपदेशों के आधार पर अपने जीवन को दिशा दे रहे हैं, और उनकी अद्वितीय शक्तियों का अनुभव कर रहे हैं.