Wednesday, Nov 13 2024 | Time 04:09 Hrs(IST)
देश-विदेश


इन तीन चीजों को कर दे त्याग, हो जाएंगे धनवान, जानें नीम करोली बाबा ने क्या त्याग करने की बात कही थी

इन तीन चीजों को कर दे त्याग, हो जाएंगे धनवान, जानें नीम करोली बाबा ने क्या त्याग करने की बात कही थी
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: नीम करोली बाबा, 20वीं सदी के एक महान संत, अपनी दिव्य शक्तियों और अद्वितीय ज्ञान के कारण आज भी लाखों लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. उन्हें हनुमान जी का अवतार माना जाता है, और उनके बताए गए मार्ग पर चलने वाले लोग आज भी सफलता, शांति और समृद्धि की राह पर अग्रसर हैं. बाबा का जीवन और उनके उपदेश अनगिनत लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं. उन्होंने जीवन को सरल और संतुलित बनाने के कुछ अद्भुत उपाय दिए थे, जो अगर किसी व्यक्ति अपने जीवन में उतार ले, तो उसकी जिंदगी में खुशियों और संपन्नता का कोई ठिकाना नहीं होगा. 

 

नीम करोली बाबा के अनुसार, जीवन में तीन चीजों का त्याग कर देने से सफलता, समृद्धि और शांति अपने आप आपके पास आ जाएगी. आइए जानते हैं, वो कौन सी तीन बातें हैं जिन्हें त्याग कर आप अपने जीवन को एक नई दिशा दे सकते हैं:

 

अहंकार का त्याग  

बाबा कहते थे, "जो भी उपलब्धियाँ हम पाते हैं, वे किसी व्यक्तिगत प्रयास से नहीं, बल्कि भगवान की कृपा से होती हैं." अहंकार इंसान की आत्मा को प्रदूषित कर देता है. भले ही इंसान कितनी भी ऊंचाई पर क्यों न पहुंच जाए, उसे कभी भी अपने अनुभव, ज्ञान या सफलता का घमंड नहीं करना चाहिए. अगर आप अहंकार से दूर रहते हैं, तो आपकी आंतरिक शांति और दिव्यता बनी रहती है, और भगवान की कृपा आपके साथ हमेशा बनी रहती है.  

 

सांसारिक मोह से मुक्ति 

"सांसारिक मोह एक ऐसा जाल है जो इंसान को कभी भी अपनी आत्मा की ओर नहीं बढ़ने देता." बाबा का कहना था कि सांसारिक भोग-विलास, धन-दौलत और सुख-सुविधाओं के पीछे दौड़ते हुए लोग जीवन के असली उद्देश्य को भूल जाते हैं. उन्हें ईश्वर, धर्म और आस्था की ओर अपनी नज़रें नहीं जा पातीं. नीम करोली बाबा के अनुसार, अगर इंसान सांसारिक मोह को त्यागकर अपने मन, वचन और क्रिया से भगवान को स्मरण करता है, तो उसकी आत्मा को सच्ची शांति मिलती है और वह हर दिशा में समृद्ध होता है.

 

अपमान और क्रोध से परे रहना

बाबा के अनुसार, "क्रोध और अपमान केवल आत्मा की शांति को भंग करते हैं." जो व्यक्ति अपमान या क्रोध के भाव मन में रखता है, वह कभी भी सच्ची सफलता की सीढ़ियाँ नहीं चढ़ पाता. ऐसे व्यक्ति हमेशा अपने भीतर ही संघर्ष करते रहते हैं. नीम करोली बाबा कहते थे कि हमें हमेशा दूसरों के प्रति दया, करुणा और चिंता का भाव रखना चाहिए. किसी की मदद करना, चाहे वह अपार धन से हो या छोटे-छोटे अच्छे कार्यों से, वह जीवन में एक अनमोल संतुष्टि और सफलता का अहसास कराता है.

 

नीम करोली बाबा के इन सरल लेकिन गहरे उपदेशों को अपनाकर हम अपने जीवन में समृद्धि, शांति और स्थिरता ला सकते हैं. बाबा के अनुसार, जब हम अहंकार, मोह और क्रोध से परे रहते हुए केवल अच्छे कर्म करते हैं, तो भगवान की कृपा हमारे जीवन में बहेती है, और हमें हर कदम पर सफलता और खुशियाँ मिलती हैं. आज भी, उनके अनुयायी इन उपदेशों के आधार पर अपने जीवन को दिशा दे रहे हैं, और उनकी अद्वितीय शक्तियों का अनुभव कर रहे हैं. 

 
अधिक खबरें
भूख लगने पर आखिर क्यों दौड़ते हैं पेट में चूहे? क्यों नहीं दौड़ते घोड़े या खरगोश, जानें इसके पीछे का कारण
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 9:57 PM

आपने कभी ध्यान दिया है कि जब हमें जोर से भूख लगती है, तो हम अक्सर कहते हैं कि पेट में चूहे दौड़ रहे हैं? क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों कहा जाता है? क्या पेट में सचमुच चूहे दौड़ रहे होते हैं? या फिर यह महज एक मुहावरा है जो हमारे भूख के एहसास को शब्दों में ढालता है? आइए, इस दिलचस्प मुहावरे की जड़ें समझते हैं.

केवल स्लिम लड़कियां ही क्यों बनती है एयर होस्टेस, कारण जानकार चौंक जाएंगे आप
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 9:10 AM

क्या आपने कभी सोचा है कि एयर होस्टेस की स्लिम बॉडी के पीछे सिर्फ खूबसूरती का ही कारण नहीं, बल्कि एक और बड़ी वजह भी हो सकती है? जी हां, एयरलाइंस कंपनियां अपनी फ्लाइट अटेंडेंट्स से ऐसा होने की उम्मीद करती हैं, और इसके पीछे एक दिलचस्प और हैरान करने वाली वजह है.

Love Bite के निशान को कैसे हटाए? इन घरेलू उपाय से होगा फायदा
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 7:54 PM

आपको बता दे कि लव बाइट के निशान को हटाना इतना भी मुश्किल काम नहीं है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे बस कुछ तरीकों से इस लव बाईट के निशान को मिटा सकते है.

मंगलवार के दिन भूल कर भी न करें ये गलतियां, नाराज होते हैं हनुमान जी
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 6:59 PM

सनातन संस्कृति में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. जो भी लोग इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं, वह व्रत रख हनुमान चालीसा, सुंदरकांड आदि का पाठ करते हैं. पर अगर आप ये सब नहीं कर पा रहे तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. बजरंगबली सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले भगवान हैं. पर अगर मंगलवार के दिन इन गलतियों को करते हैं, तो उन्हें हनुमान जी बुरे फल भी प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं इस दिन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

3 साल से शादी करने का दे रहा था झांसा, शादी के बहाने लड़की के साथ होटल में किया दुष्कर्म
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 6:03 AM

वह ऑटो स्टैड पहुंच कर ऑटो का इन्तेजार कर रही थी. इसके कुछ समय बाद फिरदोस बाइक पर आता है और उससे कहता है कि बैठ जाओ आज वह उससे कोर्ट मैरिज करेगा, इसके बाद वह निकाह भी करेगा.