झारखंड » देवघरPosted at: सितम्बर 24, 2024 मधुपुर आरपीएफ ने धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन अवैध केन बियर शराब किया जब्त
न्यूज़11 भारत
मधुपुर/डेस्क: मधुपुर आरपीएफ ने विशेष चैकिंग अभियान के तहत धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के एस- 3 बोगी के बैटरी बॉक्स में बिहार ले जा रहे अवैध 36 पीस प्लास्टिक बोरी में केन बियर शराब जब्त किया है. मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 13331अप धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के एस-3 कोच के यात्रियों ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बैटरी बॉक्स में समान रखा था इसकी सूचना मधुपुर स्टेशन पर गाड़ी आने पर शराब जब्त कर लिया गया.