न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025, 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक होने वाला हैं. महाकुंभ मेला एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहां 12 वर्षों में एक बार लाखों श्रद्धालु इस पवित्र संगम पर स्नान करते है चाहे वह भारत से हो या फिर अंतराष्ट्रीय स्तर से. अगर आप भी इस साल महाकुंभ में जाने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके लिए.
ट्रेन यात्रा
प्रयागराज महाकुंभ मेला पहुंचने के लिए ट्रेन यात्रा एक किफायती तरीका है वहां तक जाने का. ऐसे में आप प्रयागराज जंक्शन से अपनी यात्री तय कर सकते हैं. यह एक प्रमुख रेलवे हब है जो शहर को भारत के लगभग सभी हिस्सों से जोड़े रखता हैं. प्रयागराज में कुल 8 रेलवे स्टेशन है, जिसमें पटना, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, भोपाल, कोलकाता, बंगलौर, चेन्नई, ग्वालियर, जयपुर जैसे प्रमुख शहरों के लिए ट्रेनें चलाती हैं. रेलवे स्टेशन में स्थानीय गाड़ी, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा और सिटी बसें होती है जो आपको महाकुंभ मेला तक पहुंचाता हैं.
प्रयागराज महाकुंभ से नजदीक कौन-कौन से है प्रमुख रेलवे स्टेशन
प्रयागराज से 8 प्रमुख रेलवे स्टेशन नजदीक है, जहां से आप महाकुंभ क्षेत्र जा सकते हैं. इनमें प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग घाट, नैनी जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, प्रयाफ्राज छिवकी जंक्शन, सूबेदारगंज, बमरौली रेलवे स्टेशन जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा प्रयागराज के लिए और भी कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें चलती हैं. जैसे दिल्ली से दुरंतो एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस और प्रयागराज एक्सप्रेस भी चलती हैं. वहीं कोलकाता से दुरंतो एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस चलती हैं. साथ ही मुंबई से कामायनी एक्सप्रेस और महानगरी एक्सप्रेस चलती हैं. चेन्नई से गंगा कावेरी एक्सप्रेस भी चलती हैं. इस दौरान भारतीय रेलवे ने महाकुंभ के लिए कई स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का भी निर्णय लिया हैं. जो भीड़ में लोगों को राहत देगी.
प्रयागराज रेलवे स्टेशन से महाकुंभ मेला कैसे पहुंचे
जब आप प्रयागराज रेलवे स्टेशन पहुंच जाए तब आपके आसपास कई सुविधा उपलब्ध होती है जो आपको सीधा महाकुंभ स्थल ले जाएगा.
सड़क मार्ग से महाकुंभ पहुंचने का सबसे आसान तरीका
दिल्ली से प्रयागराज: एनएच 19 के जरिए लगभग 700 किमी को पार कर आप 11 घंटे में प्रयागराज पहुंच सकेंगे.
लखनऊ से प्रयागराज: एनएच 30 के जरिए लगभग 200 किमी को पार कर आप 4-5 घंटे में प्रयागराज पहुंच सकेंगे.
वाराणसी से प्रयागराज: एनएच 19 के जरिए 120 किमी को पार कर आप 3 घंटे में प्रयागराज पहुंच सकेंगे.
कानपुर से प्रयागराज: लगभाग 200 किमी पार कर आप 4-5 घंटे में प्रयागराज पहुंच सकेंगे.
पटना से प्रयागराज: लगभग 370 किमी पार कर आप 7-8 घंटे में प्रयागराज पहुंच सकेंगे.
बस सेवाएं
प्रयागराज के लित्ये सरकारी और निजी दोनों ही तरह की बस सेवाएं उपलब्ध होंगी. वाराणसी, दिल्ली, लखनऊ, पटना सुर कानपुर जैसे शहरों से एसी और नॉन-एसी बसें भी चलती हैं.
फ्लाइट सेवाएं
प्रयागराज तक पहुंचने के लिए नजदीकी एयरपोर्ट 22 किलोमीटर की दूरी पर है, जिसका नाम बमरौली एयरपोर्ट हैं. इसके अलावा वाराणसी, अयोध्या और लखनऊ एयरपोर्ट से भी आप आ सकते हैं. इसके अलावा मुंबई, कोलकाता, लखनऊ एयरपोर्ट से इंडिगो, दिल्ली, एयर इंडिया और स्पाइसजेट जैसी कई घरेलू एयरलाइन्स नियमित उड़ानें प्रदान करती हैं. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज महाकुंभ मेला पहुंचने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सबसे नजदीकी एयरपोर्ट हैं. जहां आप आसानी से प्रयागराज पहुंच सकते हैं.
निजी कार या टैक्सी सेवाएं
महाकुंभ मेला के लिए कई टूर ऑपरेटर महाकुंभ मेला पैकेज के तौर पर निजी कार या टैक्सी सेवाएं उपलब्ध हैं.
तो इस बार आए और महाकुंभ मेले के पावन और अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण करें.