न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महाकुंभ 2025 के लिए श्रद्धालुओं को शानदार सौगात मिल रही हैं. भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने राजस्थान के उदयपुर से प्रयागराज महाकुंभ तक श्रद्धालुओं के लिए विशेष यात्रा पैकेज की शुरुआत की हैं. यह यात्रा 18 जनवरी, 2025 को शुरू होकर 23 फरवरी, 2025 तक चलेगी, जिसमें यात्रियों को न केवल महाकुंभ के धार्मिक अनुभव का लाभ मिलेगा बल्कि बनारस और अयोध्या जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन भी होंगे.
टेंट सिटी और कुंभ ग्राम में विशेष इंतजाम
IRCTC ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर पूरी तैयारी कर ली हैं. श्रद्धालुओं के ठहरने और खाने-पीने के लिए प्रयाराज में टेंट सिटी और कुंभ ग्राम विकसित किया गया है ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो. इस टेंट सिटी में रहकर श्रद्धालु महाकुंभ के आयोजन का पूरा अनुभव ले सकेंगे.
यात्रा की पूरा शेड्यूल
18 फरवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली इस विशेष ट्रेन यात्रा में श्रद्धालुओं को अजमेर, जयपुर, मथुरा, आगरा, वाराणसी और अयोध्या जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराए जाएंगे. यात्रा के प्रमुख मार्ग और स्थलों पर एक नजर डालें:
प्रस्थान: 18 जनवरी, 2025 को उदयपुर से.
मार्ग: चित्तोड़गढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, मथुरा, आगरा होते हुए वाराणसी और प्रयागराज जाएगी.
इस यात्रा के दौरान, यात्रियों के सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. महाकुंभ ग्राम में टेंट आवास, भोजन की व्यवस्था और विशेष कुंभ दर्शन सुनिश्चित किया जाएगा. इसके बाद 21 फरवरी को वाराणसी में दर्शन के बाद यात्रियों को अयोध्या और अन्य प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.
इस यात्रा के लिए बुकिंग प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर जा सकते हैं.