न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. आगामी 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करेंगे. उनके दौरे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. वहीं यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी 5 फरवरी को त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही पार्टी के कई नेता व पदाधिकारी भी स्नान करेंगे. हाई प्रोफाइल लोगों के महाकुंभ में आने को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
पीएम ने 5 फरवरी का दिन ही क्यों चुना ?
मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी जैसे प्रमुख अमृत स्नान के दिनों की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी का दिन क्यों चुना? दरअसल, इस दिन के महत्व को जानने के बाद आप प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता की सराहना किए बिना नहीं रह पाएंगे. बता दें कि, धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माने जानी वाली माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि 5 फरवरी को पड़ रही है. इस तिथि के दिन तप, ध्यान और साधना बेहद फलदायी माना गया है. इसके अलावा इस दिन को भीष्माष्टमी के रूप में भी जाना जाता है. महाभारत के दौरान भीष्म पितामह ने बाणों की शय्या पर लेटे हुए माघ मास की अष्टमी तिथि पर श्रीकृष्ण की उपस्थिति में अपने प्राण त्यागे, जिसके बाद उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई थी. इसके वजह से इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है.