न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेला 2025, एक बार फिर लाखों श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों को आकर्षित करने के लिए तैयार हैं. 13 जनवरी पौष पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू होने वाला यह मेला 26 फरवरी को महा शिवरात्रि के साथ समाप्त होगा. इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं के बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी योजना तैयार की है, जिसमें 13,000 से ज्यादा ट्रेनों की व्यवस्था की गई हैं.
रेलवे की विशेष पहल, 16 नई स्पेशल ट्रेनें संचालित
महाकुंभ मेला के दौरान प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेनों की संख्या में वृद्धि की गई हैं. दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) ने 16 नई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो. ये ट्रेनें विभिन्न समयों पर प्रस्थान करेंगी और यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी.
स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
- ट्रेन नंबर 7701 गुंटूर से आजमगढ़ तक जाएगी, जो 23 जनवरी को 23:00 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 24 जनवरी को 17:15 बजे पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 7702 आजमगढ़ से गुंटूर तक जाएगी, जो 25 जनवरी को 19:45 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 26 जनवरी को 09:00 बजे पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 7707 मौला अली से आजमगढ़ तक जाएगी, जो 18 जनवरी और 21 फरवरी को 23:55 बजे प्रस्थान करेगी और ठीक उसके दूसरे दिन 17:15 बजे पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 7708 आजमगढ़ से मौला अली तक जाएगी, जो 20 जनवरी और 23 फरवरी को 19:45 बजे प्रस्थान करेगी और ठीक उसके दूसरे दिन 07:30 बजे पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 7711, 19 जनवरी को मौला अली से गया जाएगी, जो 17:50 बजे रवाना होगी और उसके अगले दिन 09:00 बजे पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 7712, 21 जनवरी को इसी समय सारिणी के साथ गया से मौला अली के लिए वापस चली जाएगी.
- ट्रेन नंबर 7729, 22 जनवरी को मौला अली से गया के लिए प्रस्थान करेगी जबकि ट्रेन नंबर 7730, 24 जनवरी को गया से मौला अली के लिए वापस पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 7711 और 7712 समान प्रस्थान और आगमन के समय पर चलेगी.
- ट्रेन नंबर 7719, 25 जनवरी को गुंटूर से गया के लिए 14:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09:00 बजे पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 7720, 27 जनवरी को गया से गुंटूर के लिए 14:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:00 बजे तक पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 7721, 22 जनवरी को नांदेड़ से पटना के लिए 23:00 बजे निकलेगी और ठीक उसके अगले दिन 10:30 बजे पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 7722, 24 जनवरी को 15:30 बजे तक निकलेगी और 04:30 बजे पहुंचेगी.
- ट्रेन नंबर 7725, 25 जनवरी को काचीगुडा से पटना के लिए 16:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:30 बजे तक पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 7726, 27 जनवरी को पटना से काचीगुडा के लिए वापस पहुंचेगी, जो 11:30 पर प्रस्थान करेगी और ठीक उसके अगले दिन 07:00 पर पहुंचेगी.