न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी सामने आई है. मंईयां सम्मान योजना की बकाई राशि यानी पूरे 2 महीने की राशि एक साथ लाभुकों के खाते में इस महीने के अंत तक हर हालत में भेजी जाएगी. क्योंकि राशि नहीं भेजी जाएगी तो ये लैप्स कर जाएगी. बता दें कि सरकार ने आधार लिंक वाले खातों में राशि भेजने का नया नियम बनाया है. इसी वजह से राशि मिलने में देर हो रही है.
मंईयां सम्मान योजना की राशि 2 महीने से बकाया है. इसको लेकर सड़क से संसद तक हंगामा मचा हुआ है. जिला वार आधार लिंक करने और फर्जी लाभुकों को छांटने का काम चल रहा है. प्रत्येक जिले में एक से डेढ़ लाख फर्जी लाभुक मिलने की सूचना है. इसको लेकर जांच जारी है. जैसे ही फाइनल सूची सामाजिक सुरक्षा विभाग को प्राप्त होती है, लाभुकों के खाते में अब तक की बकाया राशि भेज दी जाएगी. अगर यह राशि नहीं भेजी गई तो फंड लैप्स कर जाएगा. विभाग अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार है.
सबसे बड़ा सवाल यह है कि राशि एक महीने की मिलेगी या 2 महीने की एक साथ. डायरेक्टर ने बताया कि अब तक का बकाया राशि क्लियर करना है. मतलब साफ है कि 2 महीने की राशि एक साथ मिल सकती है. जैसे की सूचना है कि फाइनल सूची में अब लाभुकों की संख्या घटकर 47 लाख रह जाएगी. अगर आधार लिंक करने का नियम लागू हुआ तो यह संख्या और भी घट सकती है.