प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: छिपादोहर पूर्वी वन क्षेत्र में मंगलवार को पीटीआर के उपनिदेशक बृजेशकांत जेना के निर्देशन में वन विभाग ने एक बड़ी छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान में अवैध लकड़ी के साथ एक तस्कर विजय परहिया को गिरफ्तार किया गया, जो मनिका थाना क्षेत्र के लंका गांव का रहने वाला है. छिपादोहर के प्रभारी वनपाल नवीन कुमार प्रसाद ने बताया कि उपनिदेशक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर जंगल से अवैध लकड़ी चोरी कर उसे शहर में बेचने की योजना बना रहा है.
इस सूचना के आधार पर उपनिदेशक ने प्रभारी वनपाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने छिपादोहर पूर्वी वन क्षेत्र के सेदुप जंगल के पिछुलिया में छापेमारी की, जहां तस्कर विजय परहिया को रंगे हाथ पकड़ा गया, और उसके पास से अवैध लकड़ी बरामद की गई. गिरफ्तार तस्कर और उसकी साइकिल पर लदी लकड़ी को वन कार्यालय लाया गया, जहां आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे वन अधिनियम और वन प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में प्रभारी वनपाल नंदलाल साहू, वनरक्षी राहुल कुमार दास, अभिषेक कुमार, सत्यनारायण उरांव और अमर कुमार बड़ाईक शामिल थे.इस सख्त कार्रवाई से वन विभाग ने यह संदेश दिया है कि तस्करी के खिलाफ उनकी निगरानी और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि वन्य संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और अवैध गतिविधियों पर काबू पाया जा सके.