झारखंड » रांचीPosted at: अप्रैल 26, 2025 ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ रांची की बड़ी कार्रवाई, 1 से 20 बोतल लग्ज़री व्हिस्की बरामद
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ रांची की बड़ी कार्रवाई की गई हैं. रांची स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 से 20 बोतल लग्ज़री व्हिस्की बरामद किया गया हैं. बता दें कि लावारिस हालत में बैग मिला था. शराब की अनुमानित मूल्य करीब 7 हज़ार हैं. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बैग रखने वाला को पुलिस तलाश कर रही हैं.