झारखंडPosted at: अक्तूबर 28, 2024 ममता देवी बनाई गई BJP के चतरा विधानसभा की संगठन प्रभारी, लोगों ने दी बधाई
न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने चतरा के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी को चतरा विधानसभा संगठन प्रभारी नियुक्त किया है. ममता देवी को प्रभारी बनाये जाने पर उन्हें भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. कहा है कि ममता देवी प्रभारी बनाये जाने पर विधानसभा चुनाव में काफी मदद मिलेगा. वहीं ममता देवी ने कहा कि संगठन ने जो दायित्व उन्हें दिया है उसे बेहतर पूर्वक निभाते हुए प्रत्याशी की सुनिश्चित करने का काम करेंगे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार किया है.