Saturday, Apr 5 2025 | Time 03:00 Hrs(IST)
झारखंड


वक़्फ संशोधन बिल में झारखण्ड के सन्दर्भ में भी कई महत्वपूर्ण संशोधन: रघुवर दास

वक़्फ संशोधन बिल में झारखण्ड के सन्दर्भ में भी कई महत्वपूर्ण संशोधन: रघुवर दास

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवर दास ने कहा कि वक़्फ (संशोधन) विधेयक लोक सभा में पारित हो गया. लोक सभा में इस संशोधन विधेयक का झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने विरोध किया और इस बिल के विरोध में मतदान किया. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का आदिवासी विरोधी चेहरा कल खुलकर सामने आ गया. वक़्फ संशोधन बिल में किये गए कई संशोधनों में झारखण्ड के सन्दर्भ में भी महत्वपूर्ण संशोधन किया गया है. संशोधन बिल के कानून बनने के बाद आदिवासी क्षेत्रों में अनुसूचि 5 एवं अनुसूचि 6 के तहत वक़्फ सम्पति घोषित नहीं की जा सकेगी. इस संशोधन से आदिवासी समुदाय की मूल संस्कृति और संवैधानिक अधिकारों का भी संरक्षण हो सकेगा.

 

आदिवासियों को भ्रमित करता रहा है JMM

रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस के सम्पर्क में आते ही झारखण्ड मुक्ति मोर्चा तुष्टिकरण की राजनीति के जाल में पूरी तरह फंस चुका है. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए समर्पित राजनितिक दल के रूप में पेश कर आदिवासियों को भ्रमित करता रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ने जब वक़्फ (संशोधन) विधेयक में आदिवासियों के हितों और जमीन की रक्षा के प्रावधान किये तो झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के लोक सभा सांसदों ने इस बिल का विरोध करते हुए बिल के खिलाफ वोट किया.

 

उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए आदिवासी हितों के खिलाफ जाने के झामुमो के इस कदम को झारखण्ड के आदिवासी समाज को देखना और समझना चाहिये. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा और हेमंत सोरेन को झारखण्ड आदिवासियों को इस बात का जवाब देना चाहिये की क्या वो चाहते है कि आदिवासी क्षेत्र की जमीन को वक़्फ घोषित कर दिया जाए? संविधान की 5वीं अनुसूचि राष्ट्रपति द्वारा घोषित है, जिसके अंतर्गत आदिवासी की मूल संस्कृति और संवैधानिक अधिकारों को संरक्षित किया गया है.

 

अनुसूचि क्षेत्र में वक़्फ का सम्पत्ति का रहना संविधान की मूल भावना के खिलाफ 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित क्षेत्रों में कब्रिस्तानों, मज़ार, मकबरा, मस्जिद एवं दरगाहों इत्यादि का निर्माण एवं विस्तार आदिवासियों की मूल संस्कृति के एकदम विपरीत है. अनुसूचि क्षेत्र में वक़्फ का सम्पत्ति का रहना संविधान की मूल भावना के खिलाफ है. आदिवासियों के लिए घोषित अनुसूचित क्षेत्र में वक़्फ बोर्ड की किसी भी प्रकार की सम्पत्ति से क्षेत्र की पहचान, संस्कृति और विरासत लगातार कमजोर होती रही है.

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने वक़्फ (संशोधन) बिल में आदिवासी क्षेत्रों में अनुसूचि 5 एवं अनुसूचि 6 के तहत वक़्फ सम्पति घोषित नहीं जा सकने का प्रावधान कर झारखंड के आदिवासियों के हितों की रक्षा की है. झारखण्ड में बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन करा कर जमीन हड़प कर उसे वक़्फ घोषित कर दिए जाने पर भी नया बिल रोक लगायेगा.

 

JMM-कांग्रेस का हो सामाजिक बहिष्कार 

रघुवर दास ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मुस्लिम तुष्टिकरण की कोशिशों का ही परिणाम है रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में सरहुल पूजा की शोभा यात्रा के दौरान घटी घटना, जिसमें पाहन पर हमला किया गया. आदिवासी समाज जागे हकीकत पहचाने नहीं तो झामुमो मुस्लिम समुदाय को खुश करने और तुष्टिकरण के लिए आदिवासियों की पहचान, विरासत और संस्कृति ख़त्म कर देंगे. मैं झारखंड के जनजाति समाज से अपील करता हूं कि जे.एम.एम., कांग्रेस के जितने भी एमपी हैं, उनका सामाजिक बहिष्कार करें. क्यों वक्फ (संशोधन) विधेयक में मुसलमानों के पक्ष में खड़े हुए.

 


 


 


 
अधिक खबरें
बुजुर्ग की स्कूटी के डिक्की में रखा था कैश, गाड़ी ले कर उड़ा चोर, CCTV में कैद हुई वारदात
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 9:30 PM

शुक्रवार को डोरंडा थाना अंतर्गत गौरी शंकर नगर में रतन स्टोर के पास अनपूर्णा अपार्टमेंट में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति रंजीत सिंह दोपहर एसबीआई AG Complex से रुपया निकाल कर अपने स्कूटी के डिक्की में रखें

ADG अभियान डॉ संजय आनन्द राव लाठकर ने मोबाईल टावर परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में की समीक्षा बैठक
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 8:41 PM

डॉ संजय आनन्द राव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक, अभियान के अध्यक्षता में आज पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आहुत की गई. इस बैठक में अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, झारखण्ड, पाण्डेय विजय भुषण प्रसाद, उप-महानिदेशक, दुरसंचार, देव शंकर, निदेशक, दुरसंचार, एयरटेल एवं बी०एस०एन०एल० के पदाधिकारी भौतिक रूप से एवं विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक, चाईबासा /कोडरमा / चतरा / हजारीबाग / पलामू/ खूँटी/लातेहार / गिरिडीह/गोड्डा / साहेबगंज तथा पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, रॉची / पूर्वी सिंहभूम ने भाग लिया.

सिल्ली थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप, दो हैवान गिरफ्तार
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 8:25 PM

रांची के सिल्ली थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना हुई है. जबरन शराब पिलाकर और मारपीट कर बच्ची के साथ रेप किया गया. बच्ची सिल्ली थाना क्षेत्र स्थित नदी किनारे बेहोश स्थिति में मिली, जिसके बाद परिजन बच्ची को अस्पताल ले गए. बच्ची के होश में आने के बाद मामला उजागर हुआ. मामले में सिल्ली थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में गिरधारी महतो और वीरभद्र गोस्वामी शामिल हैं.

रक्षा राज्य मंत्री की पहल पर रांची में 19 व 20 अप्रैल को होगा विश्वस्तरीय एयर शो, वायुसेना के कई जाबांज दिखाएंगे कौशल
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 7:49 PM

केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ की पहल पर रांची में 19 और 20 अप्रैल को भव्य एयर शो किया जाएगा. यह एयर शो भारतीय वायु सेना के द्वारा होगा. इस बाबत रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर वायुसेना इसकी तैयारी कर रही है. इस उद्देश्य से भारतीय वायु सेवा के अधिकारियों के एक दल ने जिला प्रशासन से मुलाकात भी की है और भव्य एयर शो के आयोजन के लिए सहयोग मांगा है.

ERSS, डायल 112 अंतर्गत किये जा रहे कार्यों के संबंध में DGP अनुराग गुप्ता ने की समीक्षा बैठक
अप्रैल 04, 2025 | 04 Apr 2025 | 7:26 PM

महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में आज पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आहुत की गई. इस बैठक में सुमन गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशि० एवं आधु०, झारखण्ड, इन्द्रजीत माहथा, पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड जगुआर (एस०टी०एफ०) रांची-सह-नोडल पदाधिकारी, सेन्ट्रल डेस्क डायल-112 रांची, अमित रेणु, पुलिस अधीक्षक, अभियान, हरविन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक, संचार एवं तक० सेवाएँ, झारखण्ड, श्रीराम समद, अपर पुलिस अधीक्षक, सी०सी०आर०, रांची, अमरदीप कुमार एवं राकेश कुमार यादव CDAC Ranchi के Facility Manager भौतिक रूप से तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेश Joint Director CDAC एवं बसील जोश Project Engineer CDAC ने भाग लिया.