न्यूज़11 भारत: झारखंड के साहिबगंज मिर्जा चौकी थाना को मिला देश के बेहतर थानों की सूची में 7वां स्थान और राज्य का पहला स्थान प्राप्त हुआ है. बता दे की इस सूची में देश के अन्य थानों का भी निरीक्षण किया है. इसे लेकर गृह मंत्रालय ने सूची जारी की है. बता दे की इस मौके पर कार्मिक डीआईजी सह तत्कालीन साहेबगंज एसपी नौशाद आलम, तत्कालीन एसपी अनुरंज किस्पोट्टा और थाना प्रभारी मिर्जा चौकी थाना सहित कई पुलिस पदाधिकारी को झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह सम्मानित करेगे.
इस महीने की 24 तारीख को पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया जाना है. देशभर के 80 से अधिक स्थानों को गृह मंत्रालय के द्वारा पिछले दिनों निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान वैसे थाना चिन्हित किया गया है जिसने बेहतर कामकाज,रख रखाव सहित कई बिंदु पर बेहतर अंक प्राप्त किया है. झारखंड के साहिबगंज मिर्जा चौकी थाना को टॉप 10 थानों की सूची में शामिल किया गया.
ये भी पढ़े:- रांची को किया गया 'स्मार्ट सिटी इंडिया अवार्ड' से सम्मानित