आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा के झुमरीतिलैया स्थित शिव वाटिका में आज कांग्रेस संगठनात्मक एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री डॉ इरफान अंसारी शामिल हुए. बैठक के दौरान उन्होंने रांची में 3 मई को आयोजित होने वाले संविधान बचाव यात्रा में कोडरमा से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं के शामिल होने का आवाहन भी किया. मौके पर मौजूद पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी ओर से संगठन को मजबूत बनाने के लिए सुझाव और समस्याओं से मंत्री इरफान अंसारी को अवगत कराया. कार्यक्रम के अंत में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि उन्होने 4 महीने का वेतन पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के आश्रितों को देने की घोषणा की है. उनके तरफ से दी जाने वाली राशि भले ही कम हो, लेकिन इस सहयोग के जरिए वे पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब आतंकवाद के खिलाफ सामने से प्रहार करने की बारी है. उन्होंने कहा कि अब पीएम मोदी को 56 इंच का सीना आतंकियों को दिखाने की बारी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि घटना को लेकर झारखंड में अलग-अलग इलाकों में जो कार्रवाई हो रही है, उसकी गहनता से जांच की जानी चाहिए, तभी देश के असली गद्दारों को चिन्हित किया जा सकेगा. वही रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को हटाए जाने के मामले में हाई कोर्ट के आदेश के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कोर्ट ने आदेश दे दिया है, अब सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जब यह कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो भाजपा तरह-तरह के हाथ कांदे अपना कर कोर्ट तक पहुंच जा रही है.