न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 28 नवंबर यानी आज एक एतिहासिक दिन हैं. आज हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस भव्य आयोजन के मद्देनजर शहर के कई स्कूलों को आज बंद रखने का फैसला लिया गया हैं.
जिला प्रशासन ने दिया आदेश
जिला शिक्षा प्रशासन पदाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए यह बताया है कि शपथ ग्रहण समारोह में भारी संख्या में लोग शामिल होंगे. मोरहाबादी मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में करीब एक लाख से अधिक मेहमानों के आने की संभावना हैं. यह मेहमान निजी वाहन और बसों से पहुंचेंगे, जिससे पूरे शहर में यातायात जाम होने की स्थिति बन सकती हैं.
छात्रों की सुरक्षा प्राथमिकता
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यातायात की इस संभावित समस्या के कारण स्कूल बसों में सफर करने वाले छात्रों को लंबे समय तक जाम में फंसे रहने का खतरा हैं. कई अभिभावकों ने भी स्कूल बंद करने की अपील की थी, जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया हैं.
भव्य शपथ ग्रहण समारोह
मोरहाबादी मैदान में आयोजित इस समारोह में हेमंत सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस मौके पर कई दिग्गज और नेताओं के शामिल होने की उम्मीद हैं.
जनता को सुझाव
शहर में भीड़ और जाम से बचने के लिए प्रशासन ने नागरिकों से भी संयम बरतने की अपील की हैं. जिनकी यात्रा जरूरी नहीं है, उनसे अपने घरों में रहने का आग्रह किया गया हैं.
रांची का दिन ऐतिहासिक, लेकिन सड़कों पर संयम जरूरी
गुरुवार का दिन रांची के लिए ऐतिहासिक होगा लेकिन यातायात व्यवस्था बनाए रखना सभी के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता हैं. ऐसे में स्कूलों का बंद रहना न सिर्फ एक सही कदम है बल्कि छात्रों और अभिभावकों के लिए राहत भी.