न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले गठबंधन को झारखंड में महिलाओं ने भारी जीत दिलाई है. 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' जिसमें महिलाओं को हर महीने पैसे मिलते हैं, ने विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को पिछले 3 महीने से 1000 रुपए दिए जा रहे हैं. वहीं, हेमंत सोरेन ने दिसम्बर से इस योजना की राशि 2500 करने का वादा किया है.
हेमंत सोरेन सरकार की वापसी
झारखंड विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना समर्थन हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले गठबंधन को दिया. इस जीत के साथ हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए संजीवनी साबित हुई है. महिलाओं को हर महीने मिल रही आर्थिक मदद ने चुनाव में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के पक्ष में माहौल बनाया.
मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना बनी हेमंत की वापसी का कारण
झारखंड की सत्ता में हेमंत सोरेन की वापसी का एक और बड़ा कारण 'मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना' रही. इस योजना केए अंतर्गत 41 लाख से अधिक लोगों का बिजली बिल माफ कर दिया गया. योजना को लेकर शिविर लगाकर लोगों को प्रमाण पत्र दिए गए. राज्य के लगभग 46 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से 41 लाख से अधिक लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया.