Thursday, Nov 28 2024 | Time 05:13 Hrs(IST)
झारखंड


Good News: 'मंईयां सम्मान योजना' को लेकर आया बड़ा अपडेट, दिसंबर से 'डबल धमाका'

Good News: 'मंईयां सम्मान योजना' को लेकर आया बड़ा अपडेट, दिसंबर से 'डबल धमाका'

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले गठबंधन को झारखंड में महिलाओं ने भारी जीत दिलाई है. 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' जिसमें महिलाओं को हर महीने पैसे मिलते हैं, ने विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को पिछले 3 महीने से 1000 रुपए दिए जा रहे हैं. वहीं, हेमंत सोरेन ने दिसम्बर से इस योजना की राशि 2500 करने का वादा किया है. 
 
हेमंत सोरेन सरकार की वापसी
झारखंड विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपना समर्थन हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले गठबंधन को दिया. इस जीत के साथ हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए संजीवनी साबित हुई है. महिलाओं को हर महीने मिल रही आर्थिक मदद ने चुनाव में  झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के पक्ष में माहौल बनाया. 
 
मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना बनी हेमंत की वापसी का कारण 
झारखंड की सत्ता में हेमंत सोरेन की वापसी का एक और बड़ा कारण 'मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना' रही. इस योजना केए अंतर्गत 41 लाख से अधिक लोगों का बिजली बिल माफ कर दिया गया. योजना को लेकर शिविर लगाकर लोगों को प्रमाण पत्र दिए गए. राज्य के लगभग 46 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से 41 लाख से अधिक लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया. 
 
 
 
अधिक खबरें
Good News: 'मंईयां सम्मान योजना' को लेकर आया बड़ा अपडेट, दिसंबर से 'डबल धमाका'
नवम्बर 27, 2024 | 27 Nov 2024 | 7:40 PM

हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले गठबंधन को झारखंड में महिलाओं ने भारी जीत दिलाई है. 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' जिसमें महिलाओं को हर महीने पैसे मिलते हैं, ने विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को पिछले 3 महीने से 1000 रुपए दिए जा रहे हैं. वहीं, हेमंत सोरेन ने दिसम्बर से इस योजना की राशि 2500 करने का वादा किया है.

IPS एमएस भाटिया को DG रैंक में प्रोफार्मा प्रोन्नति, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की अधिसूचना
नवम्बर 27, 2024 | 27 Nov 2024 | 7:18 PM

झारखंड कैडर के 1993 बैच के IPS एमएस भाटिया को DG रैंक में प्रोफार्मा प्रोन्नति मिली है. इसको लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. एमएस भाटिया वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. जानकारी के अनुसार, आईपीएस एमएस भाटिया अगले साल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से अपने झारखंड कैडर में लौटेंगे.

कल मोराबादी मैदान में होगा शपथ ग्रहण कार्यक्रम, इन ट्रैफिक रूट्स में किया गया बदलाव
नवम्बर 27, 2024 | 27 Nov 2024 | 2:44 AM

28 नवंबर को रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर ब्रीफिंग की जा रही है. कार्यक्रम की विधि व्यवस्था में लगाए गए सभी अधिकारियों, पदाधिकारियों और कर्मियों को ब्रीफ किया जा रहा है. इस दौरान रांची डीसी वरुण रंजन, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, ट्रैफिक एसपी, SDM, ADM सहित तमाम वरीय अधिकारी मौजूद हैं. कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर करीब 4 हजार जवान लगाए गए हैं.

कार्यवाहक CM हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा से रिम्स में की मुलाकात, इलाज को लेकर दिए विशेष दिशा-निर्देश
नवम्बर 27, 2024 | 27 Nov 2024 | 6:22 PM

कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन बुधवार को भगवान बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा से रिम्स में मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंगल मुंडा के बेहतर इलाज के लिए भी विशेष दिशा निर्देश दिए है. वही रिम्स में जरूरत हो तो एयर एंबुलेंस से दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करने को भी कहा है. हालांकि अबतक मंगल मुंडा की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिस कारण उन्हें किसी और अस्पताल में रेफर नहीं किया जा सकता. मंगल मुंडा रिम्स के क्रिटिकल यूनिट में एडमिट है. उन्हें सिर में गंभीर चोट है.

एक हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोपी ASI दोषी करार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
नवम्बर 27, 2024 | 27 Nov 2024 | 5:35 PM

एक हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोपी लोहरदगा के कुंडू थाना के तत्कालीन एएसआई सेवेयान सुरीन को दोषी करार दिया गया है. एसीबी की विशेष कोर्ट ने सेवेयान सुरीन को दोषी ठहराया है. वहीं उनके सजा के बिंदु पर 28 नवंबर को सुनवाई होगी. दोषी पाए जाने पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.