विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के उपरी कला पंचायत के एराजी कुसम्हरा गांव में एक विवाहिता की शव को पुलिस ने उनके ससुराल के घर से बरामद किया हैं. घटना बुधवार की 12 बजे दिन की बताई जाती है. इस संबंध में मृत्तिका के भाई राहुल कुमार बिहार के औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर 31 निवासी ने हुसैनाबाद थाना में लिखित आवेदन दिया है, लिखित आवेदन में कहा है की मेरी बहन सपना कुमारी उम्र 25 वर्ष की शादी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के एराजी कुसम्हरा गांव निवासी लल्लू चौधरी के पूत्र राजकुमार चौधरी के साथ करीब सात वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी, शादी में अपने हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था, शादी के कुछ माह बीतने के बाद मेरी बहन को उसके पति और ससुराल वालो द्वारा काफी पड़ताडित किया जाता था, आज मेरे बहनोई राजकुमार चौधरी ने मोबाइल पर सम्पर्क कर बताया की आपकी बहन खुदकुशी कर ली है, सूचना मिलते ही जब हमलोग बहन के ससुराल पहुंचे तो देखा की शव जमीन पर पड़ा हुआ है,हम लोगों को कुछ संदेह हुआ, तो इसकी सूचना थाना को दिया, मुझे पूर्ण विश्वास है की मेरी बहन की हत्या कर इसे आत्महत्या का रुप दिया जा रहा है,जिसमे बहनोई राजकुमार के साथ ससुराल के लोग शामिल है, दूसरी ओर ससुराल वालों द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है,इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.