संतोष/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं पर किए गए कायराना हमले के विरोध में पलामू भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी की अगवाई में आक्रोश मशाल जुलूस स्थानीय गीता भवन से निकलकर शहर के मुख्य चौक चौराहो से होकर छवमुहान चौक तक निकल गया. कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवादीयो का सफाया करो पीओके वापस लो हिंदुओं का नरसंहार बंद करो देश के गद्दारों को बाहर करो जैसे नारे लगाए.
जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि पहलगाम मे हुई हिंदुओं के नरसंहार की यह घटना से पूरा देश मर्माहत है और आतंकवाद पर अंतिम प्रहार की मांग भी कर रही है और मुझे उम्मीद है जल्द ही इसका बदला चुकाए जाने वाला है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता परशुराम ओझा ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं की हत्या अमानवी है इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है.
भाजपा नेता नरेंद्र पांडे ने कहा कि जहां कश्मीर में शांति बहाल हो गई थी वहां एकाएक इस घटना से लोगो के मन को झखझोर दिया है और मुझे विश्वास है जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाने वाली है.
कार्यक्रम में विभाकर नारायण पांडे सुश्री स्मिता रीना किशोर मंजू गुप्ता अखिलेश तिवारी विजय ओझा मंगल सिंह शिवकुमार मिश्र अभिमन्यु तिवारी विजय ठाकुर धीरेंद्र दुबे प्रभात भुईया ओमप्रकाश पप्पू ज्योति पांडे शुभम प्रसाद श्वेतांग गर्ग छोटू सिंहा भोला पांडे सरवन गुप्ता राजहंस अग्रवाल संजय कुमार विपुल गुप्ता अजय सिंह नंदलाल प्रसाद ईश्वरी पांडे अमिताभ मिश्रा नवीन तिवारी अलख दुबे प्रियरंजन कुमार सुनील पांडे शुभम तिवारी आनंद प्रकाश तिवारी राजकुमार बर्मन धीरज गुप्ता आनंद सिंह किशन मकड़िया ट्विंकल गुप्ता आनंद सिंह प्रेमजीत कुमार सिंह विवेक चौबे किशोर सिंहा राहुल कुमार सुमन चंद्रवंशी डब्बू चौरसिया उमेश गुप्ता साहित्य सैकड़ो कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद थे.