अनंत/न्यूज़11 भारत
बेरमो/डेस्क: बारात से वापस लौट रही एक मारूति कार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में कार में सवार 6 लोगों में से 2 की मौत हो गई है, जबकि 3 की स्थिति नाजुक और 1 की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
घटना बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के बोकारो रामगढ़ एनएच 23 पर पेटरवार मुख्य मार्ग पर बैंक ऑफ इंडिया के समीप मंगलवार की सुबह घटी. जानकारी के अनुसार, अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. मारुति वैन में कुल 6 लोग सवार थे. मृतकों की पहचान राज नायक और संजय घांसी के रूप में हुई है.
कार, जिसका वाहन संख्या JH24C3864 है, गोला से जारंगडीह बारात गई थी और लौटते समय यह हादसा हुआ. पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जाया गया, जहां डॉक्टर हेमलता ने बताया कि उन्होंने चार लोगों का प्राथमिक उपचार किया. इनमें से तीन को बेहतर इलाज के लिए बोकारो बीजीएच और दो को रिम्स रांची रेफर किया गया है.