देश-विदेशPosted at: दिसम्बर 17, 2024 दिल्ली के बवाना की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 15 दमकल गाड़ियां पहुंची मौके पर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लगने की खबर सामने आई हैं. यह आग इतनी बड़ी थी कि उसे बुझाने के लिए 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. राहत की बात यह है कि इस घटना में फिलहाल किसी के हताहात होने की खबर नहीं आई हैं.आग के चपेट में आई फैक्ट्री में भारी धुआं फैलने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. फिलहाल आग लगने की कारणों का अभि तक पता नहीं चल पाया हैं.
ऐसी ही एक और घटना पहले हो चुकी है, जब दिल्ली के राजगौरी गार्डन इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लगी थीं. जिसके बाद दमकल की कुल 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी और आग पर काबू पाया था.