आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्क: भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी के चाराडीह स्थित आवासीय परिसर में सोमवार को हजारीबाग में आगामी 2 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी एवं संचालन महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य के महाराजगंज से सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल उपस्थित रहे. उन्होंने कोडरमा जिले के पार्टी पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री जी के स्वागत को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. सांसद सिग्रीवाल ने पदाधिकारियों को सुझाव दिए कि इस कार्यक्रम को कैसे सफल बनाया जा सकता है, और इसे लेकर आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया. वहीं कोडरमा विधानसभा के प्रभारी भैया अभिमन्यु प्रसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोडरमा जिले के मंडल अध्यक्षों एवं सभी पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करना है कि प्रधानमंत्री जी के स्वागत के लिए कोडरमा से अधिकतम उपस्थिति हो. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारियों में जुट जाना चाहिए ताकि कार्यक्रम सफल हो सके. कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने अपने संबोधन में कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से लगभग 10,000 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति होनी चाहिए, इसको लेकर भी सभी मिलकर प्रयास करें. उन्होंने जोर देकर कहा कि हजारीबाग में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कोडरमा के कार्यकर्ताओं की मजबूत और स्पष्ट उपस्थिति दर्ज होनी चाहिए.
वहीं विषय प्रवेश कराते हुए जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा की विगत दिनों झुमरीतिलैया में आयोजित परिवर्तन यात्रा के दौरान भीड़ कम हुई थी, जिसकी भरपाई करते हुए प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में दस हजार कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटानी है. उन्होंने व्यवस्था पर भी प्रकाश डाला. बैठक को अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वागत की तैयारी जोर-शोर से करने की बात कही, जिसमें कोडरमा जिले से बड़ी संख्या में लोगों के हजारीबाग पहुंचने की अपील की गई. बैठक में प्रमुख रूप से महामंत्री विजय यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, रमेश हर्षधर, जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू, उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, राजेश सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीति सेठ, जूही दास गुप्ता, देवनारायण मोदी, सुधीर सिंह, जयप्रकाश राम, सूरज प्रताप मेहता, सुभाष मोदी, दिनेश सिंह, गोपाल कुमार, अशद खान, प्रवीण पांडेय, मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय, सुधीर सेठ, मुकेश राम, बालमुकुंद सिंह, महेश वर्मा, सुनील सिन्हा, रामचंद्र राम, चंद्रशेखर जोशी, बासुदेव यादव, सुदेश मोदी, नरेन्द्र पाल समेत अन्य अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित थे।