न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना को लेकर झारखंड में अलर्ट जारी किया गया है. एडीजी ऑपरेशन संजय आनंद लाटकर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की गई. बैठक में रेल एडीजी, सभी जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी, रांची, धनबाद, पलामू, बोकारो, गढ़वा, कोडरमा, रामगढ़, जमशेदपुर, चाईबासा जिले के एसएसपी, एसपी के अलावा धनबाद और जमशेदपुर के रेल एसपी शामिल हुए. बता दें कि झारखंड में भी कई जगहों पर प्रयागराज जाने को लेकर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी देखने को मिली है. ट्रेनों में बैठने के लिए ट्रेन की खिड़की-दरवाजे को तोड़ा गया है.