झारखंडPosted at: फरवरी 23, 2025 BAU के लिए प्रबंध पर्षद के सदस्यों की अधिसूचना जारी, इन्हें दी गई जिम्मेदारी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, कांके के लिए प्रबंध पर्षद के सदस्यों की अधिसूचना जारी की गई है. सदस्यों का मनोनयन दो साल या अगले तक के लिए होगा. कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा अधिसूचना के अनुसार मनोनीत विधानसभा के सदस्य में कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और सिल्ली विधायक अमित महतो शामिल है. प्रगतिशील किसान में खूंटी के पीटर मुंडा और रांची चान्हों के मंगलेश्वर उरांव शामिल है. जबकि गृह विज्ञान की विशेषज्ञ महिला के तौर पर रांची विश्वविद्यालय की महिला विशेषज्ञ ( गृह विभाग ) रेशमा खलको का नाम शामिल है. विभाग के सचिव अबू बक्कर सिद्दीख के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी की गई है.