हजारीबाग के लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष न करना पड़े, यह हमारी प्राथमिकता है : प्रदीप प्रसाद
न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एवं बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने गुरुवार देर शाम अपर समाहर्ता संतोष सिंह और सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) अशोक कुमार से शिष्टाचार भेंट की. इस महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्र की विकास योजनाओं और जनसुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. विधायक ने क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने की अपील की. उन्होंने जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी न होने देने पर जोर दिया.
सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग के लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष न करना पड़े, यह हमारी प्राथमिकता है. हम हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, श्री प्रसाद ने बैठक के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार से हजारीबाग शहर में भारी वाहनों के प्रवेश को नियंत्रित रखने के लिए नो एंट्री नियम को सख्ती से लागू करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारी वाहनों के कारण ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है. नो एंट्री नियम बरकरार रहने से शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु होगी और नागरिकों को राहत मिलेगी.
विधायक ने प्रशासन से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि इन नियमों का पालन सख्ती से हो.बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा की हमने हमेशा क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. इस बैठक में हमने क्षेत्र की समस्याओं और आवश्यकताओं पर खुलकर चर्चा की. आने वाले दिनों में इन योजनाओं को जमीन पर उतारने का प्रयास किया जाएगा. बैठक के दौरान अपर समाहर्ता संतोष सिंह ने कहा जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत सभी मुद्दों को गंभीरता से लिया जाएगा. जिला प्रशासन जनहित के लिए पूरी तरह समर्पित है, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विकास योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा प्रशासनिक स्तर पर हरसंभव प्रयास किया जाएगा ताकि हजारीबाग और बड़कागांव की जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. जनप्रतिनिधियों और प्रशासन का समन्वय क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई देगा. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, और शिक्षा क्षेत्र के विकास से संबंधित प्रस्तावों पर प्राथमिकता के साथ कार्य होगा. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल और बिजली की समस्या को सुलझाने के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएंगी. साथ ही कहा की प्रशासन शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. नो एंट्री नियम को लागू रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भारी वाहन निर्धारित समय और मार्ग का ही उपयोग करें, जिससे शहर के लोगों को कोई असुविधा न हो.