विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के जपला मुख्य बाजार स्थित महावीर जी भवन में हिंदी पञ्चाङ्ग विक्रमसम्मत 2082 के स्वागत व रामजन्म उत्सव सह महा रामनवमी को लेकर एक बैठक की गई. यह आरएसएस के जिला संघ चालक के मार्गदर्शन में आगामी हिन्दू नूतन वर्ष व रामनवमी को भव्य तरीके से मनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया तथा इस वर्ष रामनवमी उत्सव के बेहतर व सफल बनाने के लिए एक महासमिति की गठन की गई. जिसमें शहर प्रबुद्ध गणमान्य लोगों ने अपने-अपने विचार प्रकट किये और पूजा को सफल बनाने व विभिन्न अखाड़ा समिति से सम्पर्क कर संचालन आदि कार्यो के लिए समिति के पदाधिकारी के पद व दायित्वों को निर्वाहन हेतु घोषणा की गई. जिसमें सर्वसम्मति से मुख्य संरक्षक दिनेश प्रसाद कश्यप, सह संरक्षक देवेन्द्र नाथ गुप्ता, श्रवण अग्रवाल, मनीष अग्रवाल उर्फ मिंटू लाल, डॉ आलोक रंजन, रामेश्वर राम उर्फ छठन को घोषित किया गया.

वहीं मुख्य संयोजक लोकनाथ केसरी, सह संयोजक सत्येन्द्र चंदेल, दीनानाथ सोनी, राजकुमार कश्यप, सचिन आनंद, गौतम कुमार पटेल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, राकेश तिवारी को बनाया गया हैं. जबकि सचिव गौतम कांशयकार उर्फ भोला एवं शम्भू शुंडिक को जबकि सह सचिव के रूप में संतोष कश्यप, जितेंद्र कुमार, मनीष कश्यप, अनिमेष अग्रवाल, राजेन्द्र पाल कोषाध्यक्ष ऋषिकेश कश्यप, पंकज गुप्ता राहुल केशरी को दायित्व सौंपा गया है. वहीं अखाड़ा प्रमुख जितेंद्र गुप्ता, सहायक अनुज ठाकुर को बनाया गया हैं, जबकि कार्यकारणी सदस्यों में मुकुंद अग्रवाल बबलू गुप्ता, राजू गुप्ता, संतोष गुप्ता, विकास कुमार, राज गुप्ता, बजरंगी प्रजापति, पंकज कांशयकार को बनाया गया हैं. बैठक समाप्ति से पूर्व आगामी 23 मार्च 2025 को दोपहर 1 बजे से सभी अखाड़ा समितियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया हैं. मौके पर सैकड़ो धर्म प्रेमी व समाज के प्रबुद्ध गणमान्य लोग उपस्थित थे.